किचन का सिंक हुआ जाम! मास्टर शेफ के आसान उपाय को अपनाये और छुटकारा पाए 

किचन का सिंक हुआ जाम! मास्टर शेफ के आसान उपाय को अपनाये और छुटकारा पाए 

अमृत विचार। हमारे घर का सबसे व्यस्त एरिया किचन होता है और यही से सारे घर का पेट भी भरता है। बात करे इसे साफ़-सुथरा रखने की तो यह काफी मुश्किल भी होता है। सबसे ज्यादा मुश्किल है बर्तनो की सफाई। और फिर इसके बाद सिंक में जमा हुआ कचरा जो की निकला किसी चैलेंज से कम नहीं। अब ऐसे में बदबू, ब्लॉकेज इत्यादि की समस्या हो जानी आम बात है। ऐसा होने पर सिंक में इस तरह की दिक्कत आती है बल्कि आप किचन में खड़े भी नहीं हो सकते है। 

आपको भी कभी न कभी इस तरह का सामना करना पड़ा होग।  तो आज हम आपको बतायेगे इससे निपटने केआसान रास्ते जिससे आपका जीवन और सरल हो जायेगा। हम आपको ऐसा नुस्खा बतायेगे जिससे आप इस मुसीबत को चुटकियो में छूमंतर कर सकेंगे। और कमल की बात तो ये है कि इसके लिए आपको सिंक में हाथ डालने कि जरूरत भी नहीं होगी। 

ये तरीका मास्टर शेफ पंकज भदौरिया के यूट्यूब चैनल से लिया गया है, तो आईये जानते है कि कैसे ठीक करे अपने किचन का ब्लॉक हुआ सिंक 

इसके लिए आपके पास ४ चीजों का होना महत्वपूर्ण है। 

-बेकिंग सोडा 
-नीबू का रस
-सफ़ेद सिरका 
-गर्म पानी 

इन सबका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले सिंक खली कर लें। और इसके बाद जाली वाले हिस्से पर 1/4 कप बेकिंग सोडा और 1/4 कप नींबू का रस 15 मिनट के लिए दाल दें। उसके बाद सोडे पर आधा कप सिरका दाल कर जब सिंक में जहग बनने लगे और पूरी तरह नीचे बैठा जाये तब एक एक जग भरकर गर्म पानी दाल दें। ऐसा करते ही सारा कचरा गंदगी खुद ही अपनेआप साफ़ हो जायेगा। साथ ही इससे आने वाली बदबू भी चली जाएगी। 

इसके साथ ही सिंक में जमी चिकनाई को आप नमक से साफ़ कर सकते है, कभी-कभी चिकनाई इतनी ज्यादा होती है कि साबुन से भी साफ़ नहीं होती है। आप 1/4 कप नमक को सिंक में डालकर उबलता पानी डालें। गर्म पानी और नमक से सिंक में चिपचिपा तेल भी घुल जायेगा और सिंक चमकने लगेगा। ये तरीका आपके सिंक को साफ़ करने के साथ-साथ बैक्टीरिया भी खत्म कर देगा।  

 

ये आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी के ऊपर आधारित है 

ये भी पढ़े : Surya Grahan 2025: इस बार सूर्यग्रहण है खास! जाने क्यों नहीं करने चाहिए अच्छे काम

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर