अयोध्या: एक माह से पानी का संकट झेल रही है 7 हजार की आबादी, जानें वजह

अयोध्या: एक माह से पानी का संकट झेल रही है 7 हजार की आबादी, जानें वजह

हैदरगंज/अयोध्या, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल योजना के तहत लगी पानी की टंकी का मोटर एक माह पहले जल जाने से कई पुरवे में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे सात हजार की आबादी प्रभावित हैं। मामला विकासखंड तारुन अंतर्गत सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जाना का है।

बताया जा रहा है कि एक महीने के करीब हो गए टंकी के पंप हाउस का मोटर जल गया है। जिससे जाना खास, मयंदीपुर, बढ़ैया, खजुरीपुर, लौटन लाल का पुरवा, ओझाने, श्रीरामपुर, बनराजा बस्ती, मिश्ररहिया, बसंती का पुरवा, कैथौलिया मजरों के 7000 के लगभग की आबादी के घरों में लगे टोटी के नल पानी आने की बाट जोह रहे हैं। 

कुंवर बहादुर सिंह, रामजनम सिंह, सोमनाथ तिवारी, राकेश तिवारी, गणेश सोनी, विजय सोनी, ताज मोहम्मद, सद्दाम, अरविंद उर्फ मिंटू यादव, प्रमोद यादव, श्यामलाल, सूबेदार भारती आदि का आरोप है कि इस टंकी से 20 दिन ही ग्रामवासियों को पानी मुहैया हो पाता है। बाकी 10 दिन लाले पड़े रहते हैं। अबकी बार एक महीना से ज्यादा का समय बीत गया है। 

अभी तक समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। जबकि इसकी देखरेख के लिए एक ऑपरेटर की नियुक्ति है। इन बस्तियों में कोई इंडिया मार्का हैंडपंप भी नहीं लगा हुआ है। इनको पानी के लिए एक किलोमीटर दूर से जाना पड़ रहा है। एडीओ पंचायत उमाशंकर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो जांच कराकर पानी की समस्या को दूर करवाता हूँ।

यह भी पढ़ें-Ayodhya News : आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी सहित दो पर हमला

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर