मेरा बाप दरोगा है तुम्हें जान से मार देंगे! कानपुर में तीन भाइयों ने युवक से की मारपीट, धमकी भी दी
बजरिया थानाक्षेत्र की घटना, 10 पर रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। बजरिया थानाक्षेत्र में दो दिन पूर्व गाड़ी खड़ी करने को लेकर तीन सगे भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक से गालीगलौज कर मारपीट की थी। जिस पर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रामबाग निवासी मनोज कुमार निगम के अनुसार 18 फरवरी को रात करीब 10.30 बजे उनके घर के सामने रहने वाले ऐश्वर्य दीप, आकेषदीप, श्रेयषदीप व अद्वैतद्वीप व 4 से 6 अज्ञात लोगों से गेट पर दो दिन पूर्व खड़ी उनकी कार को हटाने को लेकर विवाद हो गया था। जिस पर वह लोग झगड़ा करने लगे थे। इस पर वह लोग गालीगलौज करते हुये मारपीट करने पर आमदा हो गए। बोले वह लोग अपराधी किस्म के हैं बोले मेरा बाप दरोगा है तुम्हें जान से मार देंगे।
उन्होंने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 को दी। आरोप है, कि पुलिस के पहुंचने पर वह लोग उनके सामने भी गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बजरिया इंस्पेक्टर अरविंद कुमार शर्मा के अनुसार तहरीर के आधार पर ऐश्वर्य दीपस, आकेषदीप, श्रेयषदीप, अदवैत दीप, 4 से 6 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।