Chitrakoot में जिला बदर आरोपी ने ग्रामीणों पर चलाई गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर... गाली-गलौज का विरोध करने पर खो बैठा था आपा

पहाड़ी (चित्रकूट), अमृत विचार। शराब के नशे में धुत जिलाबदर आरोपी दो ग्रामीणों से गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर दोनों पर तमंचे से गोलियां चला दीं। एक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।
जानकारी के मुताबिक, घटना थानांतर्गत कलवारा बुजुर्ग गांव की है। सोमवार की शाम लगभग सात बजे शिवचरण उर्फ कल्लू बाजपेयी (40) पुत्र धर्मनारायण खेत से घास काटकर लौट रहा था। रास्ते में लक्ष्मीनारायण (48) उर्फ बालजी पुत्र शंकर दयाल तिवारी को घर के बाहर बैठे देख रुककर उससे बात करने लगा। बताया जाता है कि इसी दौरान गांव निवासी शेषनारायण उर्फ पिंटू मिश्रा पुत्र गिरीश उर्फ मुन्ना शराब के नशे में वहां पहुंचा और गालीगलौज करने लगा। इस पर दोनों ने उससे कहा कि तुम यहां से जाओ, तुमसे बात नहीं करना। आरोप है कि इस पर पिंटू ने दोनों पर तमंचे से गोलियां दाग दीं।
गोलियां शिवचरण के सीने और लक्ष्मीनारायण के हाथ और कंधे में लगीं। सूचना पर एसओ पहाड़ी रीता सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर प्रभुनाथ यादव, एसआई मनीष कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां शिवचरण को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मीनारायण को जिला अस्पताल ले जाया गया।
सीओ जयकरण सिंह, एसओ पहाड़ी, एसओ सरधुआ राम सिंह के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल से जानकारी ली। एसओ ने बताया कि पिंटू मिश्रा ने दोनों पर तमंचे से गोलियां मारी हैं। आरोपी भाग निकला है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने गांव पहुंचकर लोगों से घटना की जानकारी ली और अधिकारियों को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।