लखीमपुर खीरी: गेहूं खरीद के लिए बनाए गए 159 केंद्र, 2425 रुपये क्विंटल का मिलेगा भाव

लखीमपुर खीरी: गेहूं खरीद के लिए बनाए गए 159 केंद्र, 2425 रुपये क्विंटल का मिलेगा भाव

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जिले में गेहूं खरीद सोमवार से शुरू होगी। इसके लिए जिले भर में 159 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। गेहूं की खरीद उन्हीं किसानों से होगी, जिन्होंने गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण कराया होगा। फिलहाल इस बार बटाईदार भी पंजीकरण कराकर गेहूं बेच सकेंगे। शासन की ओर से गेहूं का मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। गेहूं बिक्री का पैसा 48 घंटे के अंदर किसानों के खातों में पहुंच जाएगा।

किसान गेहूं की बिक्री सरकारी केंद्रों पर करें, इसके लिए एक जनवरी से पंजीकरण होने शुरू हो गए थे। पहले एक मार्च से गेहूं खरीद प्रारंभ होनी थी, लेकिन बाद में इसकी तारीख बढ़ाकर 17 मार्च कर दी गई। ऐसे में सोमवार से गेहूं बिक्री का श्रीगणेश होने को लेकर खरीद एजेंसियों ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। डिप्टी आरएमओ नमन पांडेय का कहना है कि किसान सिर्फ सरकारी केंद्रों पर ही गेहूं बेंचे और बिचौलियों के चक्कर में बिल्कुल न पड़ें। गेहूं की तौल होने के 48 घंटे के भीतर भुगतान किसानों के खातों में पहुंच जाएगा। इस बार गेहूं का भाव 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। हालांकि गेहूं की बिक्री सिर्फ पंजीकृत किसानों से मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से होगी।

पंजीकरण कराने में गोला क्षेत्र के किसान प्रथम
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 28 फरवरी तक गोला के 1121 किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है, जबकि 712 किसानों का पंजीकरण होने से मितौली दूसरे नंबर पर है।

हर साल बढ़ रहा गेहूं का रकबा
गन्ने के बाद जिले में सर्वाधिक गेहूं की बुवाई होती है। मगर, पिछले कुछ सालों से इसमें निरंतर बढ़ोत्तरी भी हो रही है। जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी ने बताया कि साल 2022-2023 में गेहूं का जिले में रकबा 164148 हेक्टेयर था। जो साल 2023-24 में बढ़कर 167060 हेक्टेयर और इस साल 2024-25 में 168863 हेक्टेयर हो गया।

तहसील केंद्र
लखीमपुर 42
गोला गोकर्णनाथ 30
मोहम्मदी 24
धौरहरा 20
मितौली 17
निघासन 14
पलियाकलां 12

इन एजेंसियां के इतने सेंटरों पर होगी खरीद-

पीसीएफ 59
पीसीयू 40
खाद्य 28
भारतीय खाद्य विभाग 17
यूपीएसएस 15

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: तमंचे की बट से व्यापारी पर हमला, लहूलुहान होकर गिरा, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...
Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
Hamirpur Crime News : महिला ने शराबी पति की हत्या करने के बाद रचा ये ड्रामा... कहानी सुनकर पुलिस भी हो गई हैरान
Bareilly News | दरगाह आला हज़रत के प्रमुख से मिले झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार, दी ईद की मुबारकबाद
Gorakhpur News | गोरखपुर डबल हत्याकांड.. मां-बेटी पर ताबड़तोड़ वार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा