पीलीभीत: गेहूं खरीद के पहले दिन व्यवस्थाएं अधूरी, डीएम ने जल्द सुधार के निर्देश दिए

पीलीभीत: गेहूं खरीद के पहले दिन व्यवस्थाएं अधूरी, डीएम ने जल्द सुधार के निर्देश दिए
मंडी समिति में क्रय केंद्र के नाम पर लटके बैनर

पीलीभीत, अमृत विचार: जिले में सोमवार से गेहूं खरीद की औपचारिक शुरुआत की गई। हालांकि पहले दिन आधी-अधूरी तैयारियों ही दिखीं। अधिकांश क्रय केंद्रों पर मात्र बैनर ही लटकते नजर आए। गेहूं की कटाई शुरू न होने के चलते खरीद के पहले दिन क्रय केंद्रों पर पूरे दिन सन्नाटा रहा। इधर डीएम ने मंडी पहुंचकर क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

शासन ने इस बार 17 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद करने का फरमान जारी किया था। यह दीगर बात है कि जिले में गेहूं की फसल अभी पककर तैयार नहीं हुई है। जनपद में 138 क्रय केंद्र के माध्यम से खरीद की जानी है। वहीं पीलीभीत मंडी समिति परिसर में 32 क्रय केंद्रों के माध्यम से खरीद होनी है। 17 मार्च से शुरू होने वाली गेहूं खरीद को लेकर जिम्मेदारों ने क्रय केंद्रों से संबंधित तैयारियां पूरी होने के दावे किए थे, मगर गेहूं खरीद के पहले दिन सोमवार को क्रय केंद्रों की तैयारियों आधी-अधूरी ही पाई गई।

स्थानीय मंडी समिति परिसर में अधिकांश क्रय केंद्रों पर मात्र बैनर ही झूलते नजर आए। खाद्य विभाग और यूपीएसएस को छोड़कर किसी अन्य एजेंसी के क्रय केंद्र खुले नहीं पाए गए। सोमवार सुबह डिप्टी आरएमओ वीके शुक्ला ने मंडी समिति पहुंचकर क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने किसानों के पंजीकरण की जानकारी लेने के साथ ही केंद्र प्रभारियों को किसानों का पंजीकरण करने के निर्देश भी दिए। डिप्टी आरएमओ वीके शुक्ल ने बताया कि गेहूं की कटाई न होने से अभी आवक शुरू नहीं हुई है। निरीक्षण के दौरान जहां व्यवस्थाएं अधूरी मिली है, उन क्रय केंद्रों पर तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को निर्देशित किया गया है।

डीएम ने मंडी में क्रय केंद्रों की जानी हकीकत
डीएम संजय कुमार सिंह ने स्थानीय मंडी पहुंचकर क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद्य विभाग समेत अन्य एजेंसियों के क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। डिप्टी आरएमओ से क्रय केंद्रों पर मौजूद बारदाना, कांटा बांट, नमी मापक यंत्र आदि के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और निर्धारित मानक के अनुरूप ही खरीद करना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने क्रय केंद्रों पर किसानों को बैठने समेत पेयजल आदि सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर डिप्टी आरएमओ वीके शुक्ल, मंडी सचिव सुभाष सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बोला परिवार-बेटे की हत्या के बाद कर दिए टुकड़े-टुकड़े,...भाजपा जिलाध्यक्ष से परिवार ने बयां किया दर्द