रामपुर : होली पर डीजे को लेकर हुए विवाद में खूनी संघर्ष, फायरिंग में तीन ग्रामीण घायल

एक ही गांव में होली पर दो डीजे बजाने पर हुआ विवाद, सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पीएसी तैनात

रामपुर : होली पर डीजे को लेकर हुए विवाद में खूनी संघर्ष, फायरिंग में तीन ग्रामीण घायल

पटवाई, अमृत विचार। होली पर पटवाई के गांव बिचपुरी में परंपरा बदलने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। फायरिंग के दौरान तीन ग्रामीण गंभीर घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई l  सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

पटवाई थाना क्षेत्र के गांव बिचपुरी में होली के त्योहार पर सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर एक डीजे को हायर करते थे। इसी डीजे पर पूरा गांव होली का त्योहार नाचते झूमते हुए मनाते थे। इस बार होली पर परंपरा के अनुसार डीजे हायर कर लिया था l लेकिन कुछ ग्रामीणों ने इस दौरान अलग डीजे हायर करके गांव ले गए। यह देख ग्रामीणों ने इसका विरोध किया ,तो मामला तूल पकड़ गया। किसी तरह पुलिस ने मामले को एक दिन पहले शांत करा दिया, लेकिन शनिवार को ग्रामीण आमने-सामने आ गए।  जहां फायरिंग हुई इसमें गांव के ही योगेश,नरेश तथा एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस प्रशासन को पता लगते ही आनन-फानन में गांव में पहुंची।जहां स्थिति गंभीर होने पर पीएसी को भी बुलाया गया है। फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार की मौजूदगी में पीएसी तथा पुलिस बल गांव में मौजूद है।पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि फायरिंग से ग्रामीण घायल होने का मामला सामने आया है। तहरीर प्राप्त होने के बाद पता लगेगा कि फायरिंग किसने की है। माहौल खराब करने वाले आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

थाना पटवाई इंस्पेक्टर संदीप मिश्रा ने बताया कि बिचपुरी गांव में दो पक्ष में विवाद हो रहा था। जब वहां पर बचाव करने पुलिस पहुंची तो पुलिस पर लोगों ने पतराव कर दिया। इस मामले में कई लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : मिलक में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

ताजा समाचार

Lucknow: 700 करोड़ गृहकर वसूली के लक्ष्य से दूर नगर निगम, जानें कैसे करेगा भरपाई
NZ vs AUS : बेथ मूनी-जॉर्जिया वोल का तूफानी अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया 
राज्यसभा में कांग्रेस ने उठाया हाईकोर्ट के न्यायाधीश के आवास से नकदी बरामद होने का मुद्दा, जानिए क्या बोले धनखड़
Shahjahanpur: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...एक मई के लिए हो गई ये ट्रेन कैंसिल, यात्रियों की बढ़ी मुश्किल!
बदायूं में जनसेवा केंद्र संचालक ने बनाया फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार सेंटर ने किया अस्वीकृत
Bareilly: आश्रम के पुजारी की हत्या की कोशिश...आजीवन कारावास काटेंगे दो दोषी