कानपुर: हत्यारोपी प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका की गला रेतकर की थी नृशंस हत्या...जानें मामला

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र के गुंजन विहार में इंटरमीडिएट की छात्रा की गला रेतकर हत्या की घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने फतेहपुर के हसनगंज थानाक्षेत्र के महेशपुर निवासी हत्यारोपी प्रेमी शिवम उर्फ रॉक्सी को फतेहपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम से उसकी दोस्ती हुई थी। वारदात के दिन छात्रा उसके मोबाइल में गैर युवतियों के साथ फोटो व वीडियो देख भड़क गई थी। जिसके बाद उसने सर्जिकल ब्लेड से उसका गला काट दिया था। पुलिस ने वह ब्लेड भी निशानदेही पर बरामद कर ली है।
डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हत्यारोपी शिवम उर्फ रॉक्सी पहले बिंदकी में अपने मामा के नर्सिंग होम में काम करता था। उसके बाद वह नौबस्ता में स्थित नमामि गंगे हॉस्पिटल में वार्ड ब्वॉय का काम करने लगा। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम से छात्रा से हुई थी। चैटिंग के दौरान नंबर आदान-प्रदान हुए फिर मुलाकात शुरू हो गई। दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की कसमें खाई थीं।
सोमवार दोपहर छात्रा अपनी सहेली के साथ कर्रही बाजार गई थी। जहां से शिवम छात्रा को कर्रही के गुंजन विहार स्थित अपने किराए के कमरे में ले गया था। जहां छात्रा उसका मोबाइल चेक करने लगी। मोबाइल में कई युवतियों के साथ शिवम का फोटो देखकर भड़क गई। इस पर दोनों में गालीगलौज और मारपीट शुरू हो गई।
इस दौरान छात्रा ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो सर्जिकल ब्लेड से छात्रा का गला रेत दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान उसने खुद पर भी वार किया। इसके बाद शिवम ने छात्रा की सहेली को कॉल कर उसके पिता को सारी घटना बताने के लिए कहा था। डीसीपी ने बताया कि बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीं मंगलवार को तीन डॉक्टरों की पैनल सीएचसी सरसौल की डॉ. अनीता, केपीएम हॉस्पिटल से डॉ. शरद चंद्रा और डॉ. मनोज राव शामिल रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती का गला काटने के लिए सर्जिकल ब्लेड का प्रयोग किया गया था। जिसके चलते 90 फीसदी से ज्यादा छात्रा का गला कट गया था। सांस नली व ज्यादा खून बहने से मौत की पुष्टि हुई है। वहीं दुष्कर्म की आशंका के चलते स्लाइड बनाई गई।
वहीं बवाल और हंगामा की आशंका के मद्देनजर परिजनों के हंगामे की आशंका के चलते पोस्टमार्टम हाउस व घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रही। हालांकि परिजनों ने कोई हंगामा नहीं किया। परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
ये भी पढ़ें- कानपुर: तलाक देने पर पत्नी के घर पथराव, हत्या की दी धमकी...CCTV में कैद हुई घटना