छत्तीसगढ़: ED की टीम पर हमला, रेड के बाद घर से निकलते ही हुआ अटैक, भूपेश बघेल के समर्थकों पर हमले का आरोप

छत्तीसगढ़: ED की टीम पर हमला, रेड के बाद घर से निकलते ही हुआ अटैक, भूपेश बघेल के समर्थकों पर हमले का आरोप

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर से बाहर निकल रही ईडी टीम पर हमले की खबर है। हमले का आरोप भूपेश बघेल के समर्थकों पर लगा है। बताया जा रहा है कि ईडी टीम पर पत्थर फेंके गए हैं, हालांकि टीम की कार पर पत्थर फेंकने वाले शख्स को तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया है। इसका एक फोटो भी वायरल हो रहा है। 

वहीं बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने सोमवार को भिलाई शहर स्थित अपने आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए संकट की घड़ी में उनके साथ रहने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, "इस संकट की घड़ी में आप मजबूती से खड़े रहे। मैं हाथ जोड़कर आपका आभार व्यक्त करता हूं।"

यह भी पढ़ें- Agra Murder : भारत-न्यूजीलैंड का मैच देख रहे बीटेक छात्र की चाकू गोद कर हत्या, जवान बेटे की मौत पर सदमें परिवार