Kannauj में पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाया, पोस्टमार्टम को भेजा अधजला शव: ससुरालीजनों का आरोप- हत्या कर शव फंदे पर लटकाया

Kannauj में पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाया, पोस्टमार्टम को भेजा अधजला शव: ससुरालीजनों का आरोप- हत्या कर शव फंदे पर लटकाया

कन्नौज, अमृत विचार। तिर्वा में फंदे पर युवक का शव लटका मिला तो परिजनों ने अंतिम संस्कार की विधि शुरू कर दी। इस पर पहुंचे ससुरालियों ने हत्या का आरोप लगाकर मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिता से अधजला शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
   
शुक्रवार की दोपहर थाना इंदरगढ़ के उमर्दा ग्राम पंचायत के कुंवरपुर गांव निवासी रंजीत कुमार (25) पुत्र रामबालक का शव घर के एक कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना के समय उसकी पत्नी अनीता पास में रह रहे जेठ के यहां गई थी। घटना की जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया। परिजनों ने गांव के बाहर उसका दाह संस्कार शुरू कर दिया। 

तभी सदर कोतवाली के भानपुर गांव निवासी मृतक के ससुराली मौके पर पहुंच गए और परिजनों पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी। इससे भड़के ग्रामीणों ने भी मारपीट शुरू कर दी। मारपीट व हत्या कर शव जलाने की सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने दोनो पक्षों को शांत कराते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद चिता से अधजला शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष पारूल चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होती है तो तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की