Agra Murder : भारत-न्यूजीलैंड का मैच देख रहे बीटेक छात्र की चाकू गोद कर हत्या, जवान बेटे की मौत पर सदमें में परिवार

Agra Murder : भारत-न्यूजीलैंड का मैच देख रहे बीटेक छात्र की चाकू गोद कर हत्या, जवान बेटे की मौत पर सदमें में परिवार

Amrit Vichar, Agra : जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत जेसीबी ग्राउंड में रविवार रात भारत और न्यूजीलैड का फाइनल क्रिकेट मुकाबला देख रहे बीकेट छात्र सिद्धांत गोविंद (24) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वह अपने तीन दोस्तों के संग मोबाइल पर क्रिकेट मैच देख रहा था। इसी बाइक सवार हमलावर उसके पास पहुंचे और मैदान में खड़े होने पर कारण पूछ रुपये मांगने लगे। इस पर छात्र और दोस्तों ने विरोध किया तब दबंगों ने सिद्धांत पर हमला कर दिया। जिसके बाद हमलावर धमकी देते हुए घटनास्थल से फरार हो गए। छात्र की हत्या के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। वहीं, इकलौते बेटे की मौत के बाद सिद्धांत का परिवार सदमें है। पीड़ित परिवार बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहा है।

सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) आदित्य के मुताबिक, आवास विकास कॉलेनी सेक्टर-7 निवासी सिद्धांत गोविंद दयालबाग शिक्षण संस्थान से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। रविवार रात करीब 09 बजे वह  काॅलोनी के शुभम गुप्ता, पुष्पांजलि गार्डेनिया निवासी शशांक राना और अपर्णा प्रेम अपार्टमेंट निवासी सिद्धांत राना के साथ शास्त्रीपुरम स्थित जेसीबी चाैराहे पर मैदान में खड़े होकर मोबाइल भारत और न्यूजीलैड का फाइनल मैच देख रहा था। पूछताछ में छात्र के दोस्त शुभम गुप्ता और शशांक राना ने बताया कि हम सभी मोबाइल पर मैच दे रहे थे। तभी एक बाइक पर तीन युवक आए। उन्होंने पहले ये पूछा, यहां पर क्या कर रहे हो, इसके बाद तीनों युवकों ने हम चारों से रुपए मांगे। विरोध करने पर बाइक सवार मारपीट करने लगे। इसी बीच बाइक सवार दबंगों ने सिद्धांत को चाकू घोंप दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

एसीपी ने बताया कि छात्र की मौत के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की सभी संभावित कोणों से जांच करने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।" छात्र के पिता अनिल गोविंद के अनुसार, रविवार शाम को उनके बेटे ने उन्हें फोन किया था । उन्होंने बताया, "रात करीब 10 बजे मुझे पुलिस का फोन आया और तब मुझे उसकी हत्या के बारे में पता चला।" उनके चचेरे भाई अखिलेश के अनुसार, सिद्धांत दयालबाग इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स बीटेक के चौथे वर्ष का छात्र था। वह परिवार का इकलौता बेटा था और अपने पिता और छोटी बहन के साथ रहता था। कोविड-19 महामारी के दौरान उसकी मां का निधन हो गया था। 

यह भी पढ़ें- योगी कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, मंत्रीमंडल के फैसले से किसे आएगी मौज