India की जीत पर कानपुर में मनी दीवाली...जश्न वाली रही रात, झूम उठे शहरवासी, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान

India की जीत पर कानपुर में मनी दीवाली...जश्न वाली रही रात, झूम उठे शहरवासी, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान

कानपुर, अमृत विचार। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवींद्र जडेजा ने जैसे ही चौका जड़ा और भारत को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब मिला, शहर में जश्न का माहौल हो गया। होली से पहले दीवाली का रंग दिखा। शहर में सतरंगी आतिशबाजी से आसमान रंगीन हो गया और पटाखों के धमाके गूंजते रहे। शाम तक सड़कों पर रहा सन्नाटा टूटा और लोग जश्न मनाने सड़कों पर उतर आए। 

ग्रीनपार्क स्टेडियम में देश की सबसे बड़ी शहर लीग कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन भारत व न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के कारण स्टेडियम से दर्शक गायब रहे। सड़कों पर सन्नाटा रहा। जैसे-जैसे टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ी, आसमान में आतिशबाजी का शोर होने लगा। 

भारत की जीत पर आतिशबाजी कानपुर में मैच

ग्रीनपार्क स्टेडियम में केपीएल मैच रोककर जमकर आतिशबाजी हुई। यही आलम पूरे शहर में देखने को मिला। गोविंद नगर, किदवई नगर, लाल बंगला, कल्याणपुर, आर्यनगर समेत पूरे शहर में लोग ढोल-नगाड़ों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर पटाखे फोड़ते दिखे। भारत के मैच जीतते ही लोग जाजमऊ स्थित चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के घर भी जश्न मनाने पहुंचे। 

चैंपियंस ट्रॉफी में शहर के कुलदीप यादव ने भी अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में कुलदीप ने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन जैसे अहम विकेट चटकाए। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पांचवीं बार फाइनल में पहुंचा था और 2013 के बाद उसने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया।

भारत की जीत पर आतिशबाजी कानपुर में मैच 1

दोपहर में सन्नाटे में रहीं गलियां

न्यूजीलैंड की पारी के दौरान सड़कों पर चहल पहल दिखी, लेकिन जैसे ही टीम इंडिया क्रीज पर उतरी सड़कों व गलियों में सन्नाटा छा गया। लोग घरों, दुकानों व प्रतिष्ठानों में टीवी स्क्रीन के आगे चिपके रहे। गुमटी और ठेलों पर दुकानदार मोबाइल पर टकटकी लगाए रहे। वहीं इससे पहले सुबह के समय मंदिरों और मैदानों पर टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन हुए और टीम के चैंपियन बनने की कामना की। 

भारत की जीत पर आतिशबाजी कानपुर में मैच 122

पोस्टर संग सेल्फी और बांटी मिठाई 

टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही शहर में जश्न का माहौल शुरू हो गया। लोगों ने मोहल्लों, सड़कों, प्रतिष्ठानों में एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। राहगीरों को रोककर मिठाई खिलाई। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी चौका लगाने वाले रवींद्र जडेजा समेत टीम इंडियां के खिलाड़ियों का पोस्टर लेकर युवाओं ने सेल्फी ली।

ये भी पढ़ें- विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रान्त की दो दिवसीय प्रान्त योजना बैठक; केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपतराय बोले- हिंदू परिवारों में कम से कम तीन बच्चे जरूरी...