बलिया में नदी में डूबने से नाबालिग लड़की समेत दो लोगों की मौत, परिवार में कोहराम
2.jpg)
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शिवरामपुर घाट पर गंगा नदी में स्नान करते समय एक नाबालिग लड़की और एक लड़के की डूबकर मौत हो गयी, जबकि एक अन्य लड़की की तलाश की जा रही है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र में शिवरामपुर घाट पर रविवार को दोपहर में मुंडन संस्कार में आए अंकित कुमार वर्मा (17) अपने मित्रों के साथ गंगा नदी में स्नान कर रहा था। इसी दौरान उसके साथ स्नान कर रहे तीन लड़के गहरे पानी में डूबने लगे। तीनों को बचाने के लिए नाविकों ने काफी प्रयास किया, जिसमें से दो लड़कों को बचा लिया गया। पुलिस चौकी प्रभारी आदर्श श्रीवास्तव ने बताया कि काफी प्रयास के बाद अंकित का शव बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई गांव की चार लड़कियां रविवार को दोपहर में गंगा नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चली गईं। इसमें दो लड़कियों को आसपास के लोगों ने किसी तरह से बचा लिया, लेकिन आस्था राजभर और खुशी राजभर (14) का पता नहीं चला। पुलिस चौकी प्रभारी आदर्श श्रीवास्तव ने बताया कि काफी प्रयास के बाद खुशी का शव बरामद हो गया है, लेकिन आस्था की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बलिया में पिता की डांट से नाराज 11वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, घर में लगाया फंदा