बाराबंकी: सड़क हादसों में दो की थमी सांसें, पांच की हालत गंभीर

बाराबंकी, अमृत विचार। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की सांसें थम गईं। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ में ई-रिक्शा चलाने वाले सीतापुर जनपद के तंबौर थाना के दलपतपुर गांव निवासी दयाराम शुक्रवार को अपनी बीमार मां से मिलने गांव गए थे। उन्हें निन्दूरा प्रतिनिधि के अनुसार लखनऊ में रह रही पत्नी की तबियत खराब होने की सूचना मिली, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस पर दयाराम देर शाम बाइक से लखनऊ को रवाना हुए। बड्डूपुर थाना के गौराभारी गांव के पास तेज रफ्तार वाहन चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल दयाराम को राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी फतेहपुर भेजा। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हैदरगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, अमेठी जिला शुकुलबाजार थाना अंतर्गत बहादुरपुर गांव निवासी गयादीन यादव (35) अपनी बाइक से हैदरगढ़ आ रहा था। हैदरगढ़ के शिवराजपुर गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर युवक बाइक से नीचे गिर गया। तभी ट्राली का पहिया चढ़ जाने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार, लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी विकास शर्मा (32), अभिषेक कश्यप (39) और रवि गुप्ता (35) कार से मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। शुक्रवार देर रात विवाह समारोह से विकास शर्मा वापस लखनऊ लौट रहे थे। फतेहपुर कस्बे में ब्लॉक चौराहे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर तीनों घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी फतेहपुर भेजा। डॉक्टर ने घायल अभिषेक कश्यप और रवि गुप्ता को जिला अस्पताल रेफर किया। अन्य घटना में सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र के चंद्र सैनी गांव का निवासी राजेंद्र प्रसाद (38) बाराबंकी में शराब की दुकान पर सेल्समैन है।
शुक्रवार की रात नशे की हालत में राजेंद्र प्रसाद बाइक से घर जा रहा था। फतेहपुर महमूदाबाद मार्ग पर झांसा पुरवा गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे राजेंद्र प्रसाद सड़क किनारे खड्ड में गिर गया। गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में फतेहपुर सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, नगर पंचायत अंतर्गत धरौली गांव निवासी सत्यनाम (40) एक डायनमो मिस्त्री के रूप में भिटरिया में कार्य करता है। शुक्रवार की शाम वह सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में सत्यनाम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण व परिजनों ने उसे सीएचसी बनीकोडर पहुंचाया, पर हालत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: बैंक सखी सरोजनी को डिप्टी सीएम करेंगे सम्मानित