Bareilly: भीषण गर्मी के संकेत! जानिए हीट वेब पर स्कूलों को क्या मिली गाइडलाइन...

बरेली, अमृत विचार। जिले में इस बार भीषण गर्मी पड़ने के संकेत मिल चुके हैं। हीट वेव से बचाव के लिए डीआईओएस डा. अजीत कुमार ने जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विशेष कार्ययोजना बनाकर छात्रों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
डीआईओएस के अनुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्कूली बच्चों को हीट वेव पर कार्टून फिल्म दिखाएगा। बच्चों और अभिभावकों को सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता पम्फलेट भेजे जाएंगे। स्कूलों में गर्मी के मौसम से जुड़ी तैयारियां पूरी की जाएंगी। पेयजल, पंखे-कूलर और बिजली की उचित व्यवस्था होगी। जरूरत पड़ने पर स्कूल का समय बदला जा सकता है। शिक्षक बच्चों को लू से बचने के उपाय बताएंगे। आपात स्थिति से निपटने के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से समन्वय किया जाएगा। स्कूलों में नाटक, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिताएं होंगी। इनसे हीट वेव के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है।