हरदोईः ट्रैफिक को लगाम लगाने मैदान में उतारी टीम, पुलिस लाइन में 3 हेड कांस्टेबिल और 17 कांस्टेबिलों की तैनाती

हरदोई, अमृत विचार। बेलगाम ट्रैफिक को लगाम लगाते हुए बढ़ते रोड एक्सीडेंट को रोकने के एक्शन प्लान के तहत एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस लाइन में तैनात 3 हेड कांस्टेबिल और 17 कांस्टेबिल की तैनाती की। यह तैनाती बिलग्राम और पिहानी कोतवाली में हुई।
एसपी ने मंगलवार की देर रात जारी किए आदेश में पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबिल राजेश कुमार, मुरारी लाल और हेड कांस्टेबिल समरजीत सिंह को बिलग्राम कोतवाली (ट्रैफिक) में तैनात किया है। इसी तरह कांस्टेबिल अजय कुमार, भरत सिंह, अजय गोग्यान, आशीष यादव, लोकेश यादव, दीपक कुमार और कांस्टेबिल राम स्वदेश को पुलिस लाइन से बिलग्राम कोतवाली (ट्रैफिक) में तैनात किया। इसके साथ ही कांस्टेबिल सुशील कुमार, प्रशांत सोनकर, संग्राम सिंह, राहुल चौधरी, रवि कुमार, दीपक मलिक, विश्वेंद्र प्रताप सिंह, अनुज कुमार, अंकित कुमार और कांस्टेबिल तरुण शर्मा को पुलिस लाइन से पिहानी कोतवाली (ट्रैफिक) में तैनात किया गया है। देर रात जारी हुए एसपी जादौन के आदेश में पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबिल पुष्पेंद्र सिंह को एसओजी में तैनात किया गया।
यह भी पढ़ेः राम मंदिर पर हमले की साजिश में सामने आया नया कनेक्शन, जानें क्या बोले बलिया के संदिग्ध