रामपुर : आंबेडकर मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, गांव में तनाव
डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति हटवाए जाने को लेकर हो रहा प्रयास

शाहबाद, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलड़िया में बाबा भीमराब आंबेडकर मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। शिकायत पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने एक पक्ष के लोगों से आंबेडकर मूर्ति हटाने को कहा तो इस पर दूसरे पक्ष के लोग बाला जी मूर्ति हटवाने की जिद पर अड़ गए। इस पर प्रशासन ने बमुश्किल बाला जी की मूर्ति हटवाई। मंगलवार रात तक डॉ. भीमराव आंबेडकर के मूर्ति को हटवाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। मौके पर अधिकारी तैनात हैं और गांव में तनाव है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलड़िया से जुड़ा है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ माह पूर्व गांव ग्राम समाज की भूमि पर भगवान बाला जी की मूर्ति की स्थापना की गई थी। जिसमें सभी लोगों ने चंदा देकर सहयोग भी किया था। सोमवार रात को गांव में कुछ लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार राकेश कुमार चंद्रा और इंस्पेक्टर पंकज पंत मय फोर्स के पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर बाला जी की मूर्ती हटवा दी। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि बाला जी की मूर्ति हटवा दी गई है। वहीं, भीमराव आंबेडकर की मूर्ति हटवाने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से वार्ता की जा रही है। फिलहाल, गांव में पुलिस बल डेरा जमाए हुए है।
बिना अनुमति स्थापित कर रहे थे मूर्ति
जानकारी के अनुसार गुलडिया गांव में सोमवार रात को ग्रामीण गांव में ग्राम समाज की भूमि पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह को किसी ने बिना अनुमति मूर्ति स्थापना की शिकायत प्रशासन से कर दी। इस दौरान मूर्ति स्थापित करने वालों में शामिल महिलाओं सहित दर्जनों ग्रामीणों से विवाद शुरू हो गया। पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर विवाद शांत कराया। मूर्ति हटवाने की प्रक्रिया शुरू की, किसी तरह बाला जी की मूर्ति हटवा दी गई और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति हटवाए जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
शाहबाद के गुलड़िया गांव में ग्राम समाज की भूमि पर किसी ने बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति रख दी थी। इस मामले की जांच एसडीएम शाहबाद हिमांशु उपाध्याय को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - अतुल कुमार श्रीवास्तव, एएसपी