Bareilly: शहाबुद्दीन बोले...मुस्लिम बादशाहों ने की गलतियां, मगर अबू आसिम की बात भी सही!

Bareilly: शहाबुद्दीन बोले...मुस्लिम बादशाहों ने की गलतियां, मगर अबू आसिम की बात भी सही!

बरेली, अमृत विचार। मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर इस बार समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी का बयान चर्चा में है। सपा नेता की जहां उनके बयान पर आलोचना हो रही है तो ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अबु आसिम आजमी के समर्थन में उतर आए हैं। 

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि मोहम्मद मोहीयूद्दीन औरंगजेब आलमगीर बादशाह के बारे में अबू आसिम आजमी ने जो कुछ कहा वो उनका अपना नजरिया और सोच है। कोई व्यक्ति अपने किसी महापुरुष के बारे में कुछ भी विचार रखता है, तो यह विचार रखने और बोलने की आजादी भारत में सभी को हासिल है। भारत एक आजाद देश है, और सभी को ये अधिकार दिए गए हैं कि हर व्यक्ति शालीनता के साथ आजाद भारत में अपनी बात कह सकें। मौलाना ने कहा कि सपा नेता अबू आसिम आजमी ने कोई भी ऐसी बात नहीं कही है जो देश द्रोह के दायरे में आती हो। उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कायम करने और कानूनी कार्रवाई की मांग गलत है। उन्होंने देश के खिलाफ कुछ नहीं कहा।

मौलाना ने कहा कि मुस्लिम बादशाह इंसान थे, और इंसान भूल और गलती से बना हुआ है। हां ये बात जरूर है कि मुस्लिम बादशाहों से कुछ गलतियां हुई हैं। क्योंकि ये भी इंसान थे। अगर इंसान से गलती न हो तो फिर वो "फरिश्ता"  कहलाता है, और फरिश्तों से गलतियां नहीं होती।

मौलाना ने आगे कहा कि अब पुराने जमाने की बातों को छोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए भारत की बात करना चाहिए। देश और प्रदेशों की तरक्की किस तरह होगी, उसकी बात करना चाहिए, देश विश्वगुरू बनने जा रहा है इसकी बात करना चाहिए, न कि हिन्दू मुस्लिम की बात की जाए।

 

ताजा समाचार

UP Board का रिजल्ट जल्द होगा जारी, टाइट सिक्योरिटी के बीच होंगी कॉपी चेक
कानपुर में ATM से फ्रॉड करने वाले दो शातिर गिरफ्तार; आयरन प्लेट-कील और कार्ड बदलकर करते वारदात, ये लोग रहते टारगेट...
Pakistan : इमरान खान की पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक का किया बहिष्कार 
Barabanki News : संभल में प्रतिबंध के बाद छिड़ी बहस, बाराबंकी में सालार मसूद गाजी के पिता की दरगाह, अब यहां का मेला लगेगा या नहीं?
Bareilly: संपत्ति के लिए भतीजा बना हत्यारा! सगे चाचा के मारी गोली फिर निर्दोषों को फंसाने की रची साजिश
पाकिस्तान में हुए हालिया आतंकी हमलों के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी