पीलीभीत: नमकीन की पैकिंग पर बैच नंबर न एमएफजी का जिक्र, शिकायत पर डीएम ने दौड़ाई टीम

पीलीभीत, अमृत विचार। होली का पर्व नजदीक आ चुका है। बड़ी मात्रा में नमकीन की खपत होगी। जिसमें मिलावटखोरी की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसी बीच बाजार में बिना बैच नंबर और एमएफजी के ही नमकीन की बिक्री का मामला डीएम तक पहुंचा। जिसमें ग्राहक को बिल न देने के भी आरोप लगाए गए। डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए। कुछ ही देर में एफएसडीए टीम ने दुकान पर पहुंचकर नमकीन का नमूना लिया। जिसको परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी अभियान के तहत छापामारी करते हुए सात नमूने लिए गए।
शहर के वल्लभनगर कॉलोनी के रहने वाले शशांक मिश्रा ने सोमवार को डीएम संजय कुमार सिंह के समक्ष पेश होकर शिकायत पत्र दिया। जिसमें बताया कि वह 22 फरवरी की दोपहर गैस चौराहा के पास उत्कर्ष नमकीन नामक दुकान पर गए। अपने घर के लिए उन्होंने वहां से मूंगफली के दाने और मिक्स नमकीन खरीदी थी। इसके 105 रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया गया। आरोप है कि बिल मांगने पर दुकानदार ने नहीं दिया। जब घर जाकर नमकीन के पैकेट को चेक किया तो उस पर रेट, बैच नंबर, एमएफजी आदि कुछ भी अंकित नहीं था। सिर्फ ये लिखा था कि चार माह की अवधि तक इसका सेवन कर सकते हैं। मगर ये नमकीन कबकी बनी हुई है और किस तिथि से चार माह की अविधि तक सेवन किया जा सकता है, इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। शिकायतकर्ता का कहना था कि नमकीन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी। एफएसडीए (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) टीम पर की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एफएसडीए टीम को तत्काल मौके पर जाकर मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कुछ ही देर में एफएसडीए टीम गैस चौराहा के पास नमकीन की दुकान पर पहुंची और लगाए गए आरोपों को लेकर दुकान स्वामी से जानकारी की गई। इसके बाद यहां से नमकीन का नमूना लिया गया। कार्रवाई के चलते हड़कंप मचा रहा।
किशमिश, लौज, बेसन और मावा का भी लिया नमूना
होली पर्व को लेकर एफएसडीए की ओर से मिलावटखोरी पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में टीम ने कई अन्य स्थानों पर भी छापामारी की। दियूनी डैम रोड मझोला में श्याम किराना स्टोर से किशमिश, भवानी स्वीट्स मझोला से दूध की लौज, अमरिया नहर पुल के पास अरफत मलिक किराना स्टोर की दुकान से बेसन, न्यू अल्वी किराना स्टोर से बेसन राजधानी ब्रांड, परेवा रोड अमरिया में इलियास किराना स्टोर से बेसन, तहसील रोड अमरिया में जहांगीरी कन्फेक्शनरी से मावा, असम चौराहा बीसलपुर रोड पर स्थित जयगुरुदेव मिष्ठान भंडार से पेड़ा का नमूना लिया गया है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: प्लाट पर कब्जे के विवाद में भिड़े दो पक्ष, पुलिस वाले डंडे से किए वार...तूदाबंदी भी उखाड़ी