गांव से पलायन को मजबूर ग्रामीण : झोपड़ी के पास होलिका दहन से परेशान दलित परिवार

Barabanki: Amrit Vichaar : ब्लॉक बनीकोडर में एक दलित परिवार के गांव से पलायन करने की नौबत आ गई है। ग्राम पंचायत देवकली के राजा कटरा में रहने वाले रामचंदर की घास-फूस की झोपड़ी के बिल्कुल पास कुछ ग्रामीण होलिका दहन करने पर अड़े हुए हैं। रामचंदर ने इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की।
उन्होंने जिलाधिकारी बाराबंकी से भी गुहार लगाई। तहसील समाधान दिवस में भी अपनी समस्या रखी। लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली। पीड़ित का कहना है कि अगर होलिका दहन में उनकी झोपड़ी जल गई तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने प्रशासन से होलिका दहन के लिए दूसरी जगह चुनने की मांग की है। वहीं हल्का लेखपाल राम प्रकाश कन्नौजिया ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि अभी होलिका दहन की जगह तय नहीं हुई है। जल्द ही इसके लिए उचित स्थान चिह्नित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Ayodhya murder : भंडारे में आए युवक की ईंट से कूंचकर हत्या, गांव के बाहर मिला शव