Amroha : शादी में अनबन होने के बाद बिचौलिया ने की आत्महत्या, शराब के नशे में फंदे से लटका

परिजनों ने बिना कार्रवाई के किया अंतिम संस्कार

Amroha : शादी में अनबन होने के बाद बिचौलिया ने की आत्महत्या, शराब के नशे में फंदे से लटका

मृतक हुकुम सिंह का फाइल फोटो

हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में शादी समारोह के दौरान किसी व्यक्ति से बिचौलिया की अनबन हो गई। जिससे नाराज होकर बिचौलिया ने शराब के नशे में घर के कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर चार के गांव गुलामपुर में शनिवार को एक शादी समारोह था। शादी समारोह में बिचौलिया हुकुम सिंह (48) पुत्र धन सिंह के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिससे वह काफी दुखी था। शनिवार की देर रात्रि किसी समय हुकुम सिंह गांव स्थित अपने घर पर पहुंचा और कमरे में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई। किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस सूचना मिलते ही गांव पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा भर दिया।

इसके बाद परिजनों द्वारा बिना किसी कानूनी कार्रवाई के मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी मुन्नी एवं पांच बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी अपने एक बेटे के साथ रिश्तेदारी में मौत में गई हुई थी, वहीं मृतक के और बच्चे गांव में शादी समारोह में गए हुए थे। घर पर मृतक की पुत्रवधू अकेली थी। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप ने बताया कि सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर गई थी, लेकिन परिजनों द्वारा कोई भी कानूनी कार्रवाई न करने की बात कही गई।

ये भी पढे़ं: Amroha News : मंदबुद्धि युवती ने दुपट्टे से फंदा लगाकर दी जान, 3 दिन से मरी बिल्ली को रख रही थी साथ