लखीमपुर खीरी: प्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाला, सात लोगों पर FIR

लखीमपुर खीरी: प्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाला, सात लोगों पर FIR

धौरहरा, अमृत विचार। एक विवाहिता ने अपने पति पर प्रेमिका के चक्कर में मारपीट कर घर से निकालने एवं परिजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उसने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

धौरहरा कस्बे के मोहल्ला बाजार वार्ड निवासी चांदनी पुत्री मासूम ने कोतवाली में तहरीर दी कि उसका निकाह मोहल्ला बारिनटोला निवासी सोनू से 1 दिसम्बर 2023 में हुआ था। पिता ने निकाह के समय हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था। पर अतिरिक्त दहेज की मांग कर पति सहित सास ससुर आदि प्रताड़ित करने लगे।

एक सप्ताह पूर्व पति को उसकी प्रेमिका के साथ उसने अश्लीलता करते देख लिया और विरोध किया तो पति , ससुर जमील, सास, जेठ,जेठानी, देवर ने मारपीट की और घर से निकाल दिया। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

ये भी पढ़ें- लखीनपुर खीरी: सुखचैनापुर में बाघ के दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप, किसान भागे