Sambhal violence : संभल में 24 नवंबर को सर्वे टीम पर हमला करने की थी बड़ी साजिश

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन न्यायिक आयोग के सामने बयान दर्ज कराने  संभल पहुंचे

Sambhal violence : संभल में 24 नवंबर को सर्वे टीम पर हमला करने की थी बड़ी साजिश

विष्णु शंकर जैन,अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट

संभल, अमृत विचार। 24 नवंबर को संभल जामा मस्जिद में सर्वे की कार्रवाई के दौरान मौजूद सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने भी शुक्रवार को हिंसा मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग के सामने पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराये। विष्णु शंकर जैन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 24 नवंबर को जो हुआ उसके पीछे बड़ी साजिश थी। बवाल करने वालों का इरादा सर्वे कर रही टीम पर हमला करने का था। 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संभल हिंसा मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने नोटिस भेजा तो शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन आयोग के सामने बयान दर्ज कराने के लिए संभल पहुंचे। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में आयोग के सामने बयान दर्ज कराने के बाद पत्रकारों से बातचीत में विष्णु शंकर जैन ने कहा कि  आयोग ने 19 नवंबर और 24 नवंबर के घटनाक्रम के बारे में बयान दर्ज कराने के लिए आयोग ने नोटिस दिया तो  आज पूरा डिटेल स्टेटमेंट आयोग के सामने रखा है। यह बात समझ लेनी चाहिए कि 24 नवंबर को पूरी साजिश के तहत एक हिंसा की गई थी।

बड़ी हिंसा करने और सर्वे टीम पर हमला करने की एक बड़ी साजिश रची गई थी। हिंसा कैसे और क्यों भड़की यह सभी जानकारी आयोग के सामने रखी गई है।विष्णु शंकर जैन ने बताया कि हिंसा के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी और उसको रोकने के लिए पुलिस के द्वारा आंसू गैस का प्रयोग किया गया। सर्वे की कार्रवाई के दौरान जय श्री राम के नारे लगाने के  आरोपों पर एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने कहा कि इस तरह की आरोप लगाना बिल्कुल भी बुनियाद है। इसे लेकर भी जानकारी आयोग के सामने रखी है। उस वीडियो फुटेज को निकाला जाए जहां पर एडवोकेट विष्णु शंकर जैन नारे लगाते हुए दिखते हैं। जो षड्यंत्र रचा गया था उसको छिपाने के लिए इस तरीके के झूठे आरोप लगाए गए।  

संभल जामा मस्जिद की रंगाई पुताई को लेकर एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने कहा कि कोर्ट ने ऑब्जेक्शन फाइल करने के लिए मस्जिद कमेटी को 4 मार्च तक का समय दिया है । अब 4 मार्च को संभल की जामा मस्जिद में रंगाई पुताई मामले को लेकर अदालत में अगली सुनवाई होगी। 

ये भी पढ़ें : संभल जामा मस्जिद की नहीं होगी रंगाई पुताई, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सिर्फ सफाई की दी इजाजत

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर