पेट्रोल पंप पर दबंगों ने स्टाफ से की मारपीट : मैनेजर की लिखित शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, सीसीटीवी में घटना कैद
10.jpg)
Barabanki, Amrit Vichar : सफेदाबाद स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने आए दो युवकों ने पहले स्टाफ से विवाद किया और फिर एक सीएनजी टैंकर के ड्राइवर के साथ मारपीट की। हस्तक्षेप के मामला शांत हुआ ही था कि कुछ ही देर बाद युवक अज्ञात लोगों के साथ वापस लौटे और पंप कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया।
मयूर फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक श्रीप्रकाश मिश्र के मुताबिक गुरुवार की सुबह एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग पेट्रोल लेने पहुंचे। वहां उन्होंने बिना किसी वजह के स्टाफ से विवाद किया और फिर सीएनजी टैंकर के ड्राइवर के साथ मारपीट की। उन्होने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया लेकिन इसके कुछ ही देर बाद युवक 8-10 अज्ञात लोगों के साथ लौटे और हमला कर दिया। हमलावरों में अंकुर यादव पुत्र गुड्डू यादव और सूरज यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी जरूवा भी शामिल थे।
इन लोगों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों सलमान और इमरान को घसीटकर डंडों और गुम्मों से पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रबंधक ने जब हस्तक्षेप किया, तो उनसे अभद्रता करने के साथ ही पेट्रोल पंप बंद कराने की धमकी दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों और पेट्रोल पंप स्टाफ ने इस पूरी घटना की वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली हैं। मैनेजर के अनुसार हमलावरों में से कुछ लोग हिंद अस्पताल के कर्मचारी भी थे। प्रबंधक की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें-Dahej hatya : पति समेत सास-ससुर को 10-10 साल की कैद, दोष सिद्ध होने पर अदालत ने सुनाया फैसला