कासगंज: नहर से मिला बुजुर्ग का शव, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद शिनाख्त

कासगंज: नहर से मिला बुजुर्ग का शव, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद शिनाख्त

कासगंज, अमृत विचार। ढोलना थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण का शव नहर में उतराता मिला। सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी हुई और उन्होंने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

ततारपुर हजारा नहर में एक शव उतराने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। नहर में शव होने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को नहर से बाहर निकलवाया गया। आस-पास के लोगों से उसके बारे में जानकारी की गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम गृह पर रखवा दिया गया। पुलिस के ने आस-पास के थानों में गुमशुदा के बारे में जानकारी की। वहीं सोशल मीडिया पर भी उसकी फोटो को पुलिस ने वायरल किया। फोटो वायरल होते हुए परिजनों तक पहुंच गई। 

परिजन ने पुलिस से संपर्क किया और पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। ढोलना क्षेत्र के गांव महावर निवासी विनोद ने बताया कि शव उनके पिता शिवराम(65) का है। वह बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे घर से निकल आए थे। उनके घर न पहुंचने पर परिजन तलाश कर रहे थे। ततारपुर चौकी उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह चौहान ने बताया अज्ञात वृद्ध का शव हजारा नहर में उतराता हुआ मिला था, जिसके शव की शिनाख्त परिजनों ने की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: सोरों तीर्थ नगरी के लिए बजट में प्रावधान न होने से पुरोहितों में निराशा, जानें क्या बोले?