बनभूलपुरा से किशोरी लापता, स्विच ऑफ हुआ मोबाइल

बनभूलपुरा से किशोरी लापता, स्विच ऑफ हुआ मोबाइल

हल्द्वानी, अमृत विचार : लोगों के घरों में काम कर परिवार का हाथ बंटाने वाली किशोरी लापता हो गई। वह घर से काम करने के लिए निकली थी और फिर लौट कर नहीं आई। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। परिजनों को अनहोनी का डर है। उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपी है। गफूर बस्ती वार्ड नंबर 24 बनभूलपुरा निवासी पीड़िता की मां गोपा पत्नी कालीचरण का कहना है कि 16 फरवरी दोपहर को उनकी नाबालिग लड़की शाम करीब तीन बजे घर से झाड़ू, बर्तन का काम करने निकली थी।

तब से वह वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने अपने स्तर से उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं लगा। वह अपने साथ मोबाइल भी ले गई थी, जो स्विच ऑफ है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि नाबालिग की तलाश की जा रही है।