शाहजहांपुर: धार्मिक स्थल पर अवैध निर्माण पर भड़के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, किया प्रदर्शन
निगोही कस्बे का मामला, मौके पर पहुंची पुलिस ने रुकवाया निर्माण कार्य

निगोही/ शाहजहांपुर, अमृत विचार। निगोही कस्बे के अंदर धार्मिक स्थल पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य रुकवाए जाने के साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक निर्माण कार्य करने वाले लोग जा चुके थे। दोबारा निर्माण कार्य न हो इसके लिए लेखपाल, कानूनगो की मौजूदगी में पुलिस बल तैनात कर दिया और दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। बिना किसी निर्णय के दोबारा गड़बड़ करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
निगोही कस्बे में शाहजहांपुर-बीसलपुर हाईवे से पूरब दिशा की ओर बारह राना ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है। यहां पर वर्षो से एक समुदाय के लोग पूजा-अर्चना करते चले आ रहे हैं और सैंकड़ों वर्षो से इस स्थान पर अषाढ़ माह में मेला लगता है, जिसमें भी पूजा-अर्चना होती है। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी ने बताया कि सपा सरकार के दौरान राजनैतिक संरक्षण प्राप्त दूसरे समुदाय लोगों ने मकान व अपने धार्मिक स्थल का छोटा सा निर्माण करा लिया। उसी धार्मिक स्थल को विशालकाय रूप देने के लिए रविवार को निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। निर्माण कार्य की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने एक ट्वीट कर विरोध जताया और इस ट्वीट को उन्होंने अधिकारियों को भी टैग किया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को रुकवा दिया, कुछ देर पुलिस वहां रुकी रही लेकिन बाद में पुलिस लौट गई। सोमवार सुबह दोबारा धार्मिक स्थल पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। यह जानकारी जब विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन लोगों ने विरोध जताया और दोपहर करीब 12 बजे भारी संख्या में कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी के नेतृत्व में ब्लाक परिसर में इकट्ठा हो गए। यहां मीटिंग के बाद सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे और अवैध निर्माण कार्य को रुकवाए जाने के साथ ही निर्माण कार्य कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि निर्माण कार्य रविवार को तो रुकवा दिया गया था, इस पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सोमवार को दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, इस पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों का निर्देश मिलने पर निर्माण कार्य रुकवाए जाने की बात कही लेकिन कार्यकर्ताओं के उग्र तेवरों को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक निर्माण कार्य करने और करवाने वाले लोग जा चुके थे। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई, दोबारा निर्माण कार्य न हो, इसके लिए मौके पर कानूनगो व हल्का लेखपाल को बुलवाया गया। इसके बाद लेखपाल और कानूनगो की मौजूदगी में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुलिस के हटते ही फिर से निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा, इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती, तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा।
एसडीएम से कराई बात, तब हुए शांत
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी निरीक्षक से कहा कि एसडीएम तिलहर जीत सिंह राय से बता कराओ, क्योंकि आरोपियों का कुछ पता नहीं कि कब फिर से निर्माण कार्य शुरू करा दें। इस पर उन्होंने कानूनगो के जरिये संगठन के पदाधिकारियों की एसडीएम से फोन पर बात कराई और उन्होंने जब आश्वासन दिया कि बिना किसी निर्णय के निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा, तक कार्यकर्ता शांत हुए।
महौल बिगाड़ने की हुई कोशिश
धार्मिक स्थल पर निर्माण रोके जाने के पूरे भरोसे के साथ जब लोग लौटने लगे, तभी हिंदू संगठन पक्ष के एक कार्यकर्ता ईश्वर का नाम लेते हुए उद्घोष कर दिया, तभी दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने भी नारेबाजी कर दी। इस पर महौल को बिगड़ते देख पुलिस सख्त हो गई और महौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोकझोक भी हो गई।
धार्मिक स्थल पर निर्माण कार्य कराए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे, जहां निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है। -विजय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक, निगोही
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: दो साल में 19 मौतें, फिर भी शहर से देहात तक फल-फूल रहे झोलाछाप