शाहजहांपुर: पहले मुझे मृत घोषित किया, अब आवास सर्वे में काटा बेटों का नाम
तिलहर, अमृत विचार: समाधान दिवस उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। कुल 37 शिकायतों में से चार का मौके पर निस्तारण किया गया।
शनिवार को समाधान दिवस में एसडीएम जीत सिंह राय के पास भूमि विवाद, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, साफ सफाई सहित, जल निगम की शिकायत, टूटे रोड संबंधी शिकायत आईं।
37 शिकायतों में से 4 का निस्तारण किया गया। गांव लखोहा की सोमवती ने बताया कि गांव के कुछ लोग जमीन पर जबरन कब्जा करके दीवार बना रहे हैं।
भीम आर्मी एकता मिशन के तहसील संयोजक रंजीत सिंह बौद्ध ने अपनी टीम के साथ आकर थाना कटरा क्षेत्र के एक व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कार्रवाई करने की मांग की।
गांव फतेहपुर बुजुर्ग के ओमप्रकाश ने बताया कि उनके बेटों का नाम आवास को पात्रता सूची में आ गया था जो सर्वे के दौरान काट दिया गया है।
कहा कि इससे पहले हमे ब्लॉक प्रशासन मृत घोषित कर चुका है। अन्य शिकायतों का विभागीय अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर शिकायतों को निस्तारण करने से निर्देश दिए।
इस दौरान तहसीलदार जयप्रकाश यादव, क्षेत्राधिकार ज्योति यादव, प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ,आपूर्ति विभाग आलोक कुमार, ,सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
समस्याओं के समाधान में गुणवत्ता का रखें ध्यान
पुवायां, अमृत विचार: तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम चित्रा निर्वाल और तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर ने फरियादियों की समस्याओं को सुना।
इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने 50 फरियादियों की शिकायत सुनकर छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया। शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान एसडीएम ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी फरियादी शिकायत लेकर आता है तो उसकी शिकायत का तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: युवक ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या
