Bareilly: महाकुंभ जाना है! ट्रेन पकड़ने से पहले पढ़ें प्रयागराज संगम स्टेशन से जुड़ी जरूरी खबर

Bareilly: महाकुंभ जाना है! ट्रेन पकड़ने से पहले पढ़ें प्रयागराज संगम स्टेशन से जुड़ी जरूरी खबर

बरेली, अमृत विचार। यात्रियों की बढ़ती भीड़ की वजह से रेलवे ने प्रयागराज संगम स्टेशन को 17 से 28 फरवरी तक बंद कर दिया है। अब प्रयागराज संगम तक जाने वाली ट्रेनों को प्रयागराज और फाफामऊ में ही रोका जाएगा और वहीं से चलाया जाएगा। 

महाप्रबंधन परिचालन ने रविवार रात 37 ट्रेनों की सूची जारी की, जो प्रयागराज संगम स्टेशन तक नहीं जाएंगी। इनमें बरेली जंक्शन से चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस और यहां से गुजरने वाली नौचंदी एक्सप्रेस शामिल हैं। प्रयागराज से बरेली आने वाली 14308 एक्सप्रेस 16 से 27 फरवरी तक फाफामऊ से चलेगी। प्रयागराज-बरेली 14307 एक्सप्रेस 17 से 28 फरवरी तक प्रयागराज स्टेशन से चलेगी। सहारनपुर से प्रयागराज संगम जाने वाली 14242 नौचंदी एक्सप्रेस 17 से 27 फरवरी तक प्रयागराज स्टेशन तक ही जाएगी। इसके अलावा 14241 नौचंदी एक्सप्रेस 17 से 28 फरवरी तक प्रयागराज स्टेशन से चलेगी।

वंदेभारत समेत ये ट्रेनें रहीं निरस्त
नियमित ट्रेनों के रद होने की वजह से भी ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है। रविवार को बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 12 प्रमुख ट्रेनें निरस्त रहीं। लखनऊ की तरफ से आने वाली पंजाब मेल, किसान, मोरध्वज, राज्यरानी, वंदे भारत और बनारस देहरादून एक्सप्रेस रद रहीं। इसके अलावा मुरादाबाद की तरफ से आने वाली काशी विश्वनाथ, आनंद विहार- लखनऊ डबल डेकर, हरिहर एक्सप्रेस और बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस रद रहीं। इसके अलावा आनंद विहार से सहरसा जाने वाली 05578 गरीब रथ साढ़े छह घंटे लेट जंक्शन पर आई। प्रयागराज से आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस तीन घंटे और जम्मू जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से आई। देहरादून से फाफामऊ जाने वाली स्पेशल ट्रेन ढाई घंटे की देरी से आई।