कासगंज: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन किया पाठ्यक्रम...ई-लाइब्रेरी पर पढ़िए अपनी किताब
कासगंज, अमृत विचार। अब विद्यार्थियों को किताबें खरीदने व सुरक्षित रखने की चिंता नहीं करनी होगी। क्योंकि स्मार्टफोन पर महज एक टैप करने से ही जरूरत की किताब पढ़ने को मिल जाएगी। स्मार्टफोन पर ई-लाइब्रेरी एप व पोर्टल पर किताबों को पढ़ा जा सकेगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने लिंक विद्यालयों में उपलब्ध कराया है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ई-लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। माध्यमिक विद्यालयों में पंजीकृत विद्यार्थी ऑनलाइन लाइब्रेरी पोर्टल के माध्यम से अपने पाठ्यक्रम की किताबें पढ़ सकेंगे। इसके अतिरिक्त सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न भर्तियों में शामिल होने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों का भी अध्ययन कर सकेंगे। ई-लाइब्रेरी पोर्टल पर ई-किताबों का संग्रह है, जिसे अपनी जरूरत के अनुसार विद्यार्थी उपयोग कर सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जनपद के सभी 267 विद्यालयों को इसका लिंक दे दिया गया है। जिससे विद्यार्थी अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ई-लाइब्रेरी पर अपना अकाउंट बनाकर इसका लाभ ले सकें।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने कहा कि इससे वह किताबें भी बच्चों को मिल जाएंगी जो बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। जरूरत की किताबों का संग्रह भी बच्चे ई-लाइब्रेरी से कर सकेंगे।
