कासगंज: विवाहिता की गला दबाकर हत्या...शव को लगाने वाले थे ठिकाने, पति समेत सास-ससुर पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। थाना सहावर के गांव खतौली में विवाहिता की मारपीट कर हत्या कर दी। ससुरालीजन शव को ठिकाने लगाने के लिए भरगैन ले गए। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दरियावगंज चौकी पुलिस की मदद से शव को बरामद कर लिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर मृतका के भाई ने पति सहित सास ससुर के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर देकर मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। 

पटियाली कस्बे के मोहल्लाटोला निवासी अब्दुल हसन पुत्र नौसे हसन ने अपनी 23 वर्षीय बहन नाजिमा की शादी पांच मई 2024 को सहावर थाना क्षेत्र के गांव खितौली निवासी समीम मोहम्मद के साथ की थी। शादी में सार्म्थय के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के कुछ दिन बाद उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में बाइक और एक लाख रुपए की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर नाजिमा को प्रताड़ित करने लगे। आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। इंतहा तो तब हो गई, मंगलवार की रात नाजिमा को मारपीट कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए भरगैन ले गए। जहां शव को ठिकाने लगाने के प्रयास कर रहे थे, तभी जानकारी मिल गई। 

परिजन दरियावगंज चौकी पुलिस को लेकर भरगैन में पहुंच गए। जहां नाजिमा के शव को देखकर विलाप करने लगे। अब्दुल ने बताया कि नाजिमा के शरीर पर चोट के कई निशान है। उन्होंने मारपीट के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। सहावर थाना इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया मृतका के भाई ने पति ससुर रियाज, सास परवीन बेगम के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टमके लिए भेजा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार