Suicidal move: बीमारी से तंग आकर पीपा पुल से युवक ने नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू जारी
अमृत विचार : कौशाम्बी जिले में शीतला धाम कड़ा थाना अंतर्गत पीपा पुल से बुधवार को बीमारी से तंग आकर नरेंद्र कुमार (30) ने नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, तेज बहाव के चलते वह पानी के साथ बह गया। एनडीआरएफ की मदद से पुलिस नदी में खोजबीन कर रही है। बावजूद इसके नरेंद्र का कहीं सुराग नहीं मिल सका है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खागा थाना क्षेत्र के बैरागी पुरवा निवासी नरेंद्र कुमार गुर्दा की बीमारी से परेशान था। बुधवार दोपहर कड़ा धाम के कुबरी गंगा घाट में पहुंच कर पीपा पुल में चढ़ गया और गंगा में छलांग लगा दी। घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पलिस गोताखोरों को युवक की तलाश में लगा दिया है। अब तक नरेंद्र कुमार का शव नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ में वकील ने राज्य सूचना आयुक्त मो. नदीम पर जूता फेंका! मचा हड़कंप
