Barabanki : सऊदी से लौटा व्यक्ति लापता, अपहरण की आशंका, पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर
बाराबंकी : सऊदी अरब से लौटा एक व्यक्ति उधार की अदायगी के लिए पत्नी से दो लाख रुपये लेने के बाद अचानक लापता हो गया। एक माह तक पता न चलने पर पत्नी ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डेढ़पसरी निवासी जुबेदा ने ने आशंका जताई है कि उनके पति सलाहुद्दीन का किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। जानकारी के अनुसार सलाहुद्दीन वर्ष 2018 में सऊदी अरब रोज़गार के सिलसिले में गए थे और करीब सात वर्षों बाद 24 मार्च को भारत लौटे। वापसी पर उन्होंने बताया कि उसे चार लाख रुपये चुकाने हैं, जिसके एवज में उनकी पत्नी ने उन्हें दो लाख रुपये उपलब्ध कराए थे।
इसके कुछ दिन बाद 29 मार्च की सुबह करीब 6 बजे सलाहुद्दीन अपनी बुलेट मोटरसाइकिल लेकर घर से निकले और तब से अब तक वापस नहीं लौटे। परिजनों के अनुसार उनसे मोबाइल पर सीधी बातचीत नहीं हो पा रही है, हालांकि दो-तीन दिन में एक बार दो अज्ञात नंबरों एक भारतीय और एक सऊदी नंबर से संदेश प्राप्त होते हैं। परिवार ने अपने स्तर पर बहुत खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-Ayodhya : पहलगाम की घटना पर संतों ने पीएम मोदी से की बदले की उम्मीद
