लखीमपुर खीरी: पहलगाम में आतंकी हमले से लोगों में गुस्सा, फूंका आतंकवाद का पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोश हिंदुओं के मारे जाने से लोगों में काफी आक्रोश है। बुधवार को विहिप और प्रमुख समाज सेवियों ने नौरंगाबाद श्री राम भवन पर बैठक की। घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से तत्काल आतंकियों को समाप्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद आतंकवाद का पुतला फूंका और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा।

बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि जम्मू के पाल गांव में नाम धर्म पूछकर जिस तरीके से हिंदुओं की हत्या की गई। वह बेहद निंदनीय है। केंद्र सरकार तत्काल आतंकियों को समाप्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई करे। बैठक के बाद सभी प्रमुख समाज सेवी राम पांडेय व तुषार सिसौदिया के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे। इस्लामी आतंकवाद का पुतला फूंका।

पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह के सौंपा। इस दौरान ब्रजेश मिश्र ने मांग की कि इस्लामिक आतंकवाद को कुचलने के लिए सेना को खुली छूट दी जानी चाहिए। आचार्य संजय मिश्रा ने केंद्र सरकार से तत्काल आतंकी पाकिस्तान पर हमला करके आतंकी अड्डे समाप्त करने की मांग की। इस दौरान देवी मिश्रा, देवब्रत, शुभम, संदीप, विनय आदि रहे। 

भाजपा कार्यालय पर हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि 
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में आज भाजपा कार्यालय पर एक शोकसभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद की इस निंदनीय घटना की कठोर शब्दों में भर्त्सना की और मृत आत्माओं के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि देश इस तरह की हिंसक घटनाओं से डरने वाला नहीं है। 

उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। जिला उपाध्यक्ष कुलभूषण सिंह ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान रामजी मौर्या, आंसू मिश्रा, संतोष कुमारी सिंह, अभिषेक सिंह, बृजेश सिंह, उमा राज, देवदत्त चड्डा, उमाशंकर मिश्रा, सौरभ त्रिवेदी, मनोज अग्रवाल आदि लोग थे।सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और देश में शांति व एकता की कामना की।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार