Bareilly: सड़क चौड़ा करने के लिए हटेगा वेंडिंग जोन, अतिक्रमणकारियों को भी भेजा जाएगा नोटिस

बरेली, अमृत विचार। कुष्ठ आश्रम रोड पर डीडीपुरम सबस्टेशन के पास बना नगर निगम का वेंडिंग जोन सीएम ग्रिड प्रोजेक्ट के तहत सड़क को चौड़ा करने में बाधा बन रहा है। नगर निगम के अधिकारियों ने इसे यहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है।
सीएम ग्रिड प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले कुष्ठ आश्रम रोड पर ही काम पूरा करने की योजना है। इसी रोड पर डीडीपुरम सबस्टेशन के पास नगर निगम ने वेंडिंग जोन बना रखा था। सड़क की जिस साइड में वेंडिंग जोन है, उसी साइड में सीवर लाइन बिछाने के लिए खुदाई कराई रही है। बिजली की अंडरग्राउंड लाइन भी इसी साइड में डाली जाएगी क्योंकि सबस्टेशन भी इसी तरफ है। कार्यदायी संस्था की तकनीकी टीम ने सर्वे के बाद वेंडिंग जोन को कहा है।
उधर, एकता नगर में 45 सौ मीटर की सड़क के निर्माण के लिए अतिक्रमण को चिह्नित करने का काम शनिवार को पूरा हो गया। नगर निगम की टीम सोमवार को अतिक्रमण पर लाल निशान लगाने की तैयारी में है। महर्षि कश्यप चौराहे से डेलापीर तक भी अतिक्रमण चिह्नित किया जाना है। गंगाशील अस्पताल रोड पर कुछ मकानों की चारदीवारी भी अतिक्रमण कर बनाई गई है जिसे तोड़ने के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी है।