शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: हरेवा गांव में एक सात वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता पर पैर से गला दबाकर हत्या किए जाने के आरोप पर पुलिस टीम गांव पहुंच गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई तो आरोपी पिता ने कहा धोखे में पैर गर्दन पर पड़ गया था, उसे नहीं मालूम था कि बेटे की मौत हो जाएगी। पुलिस ने दादी की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। 

गांव हरेवा निवासी विनोद कुमार शराब पीने का आदी है, नशे की हालत में वह आए दिन घर में झगड़ा करता रहता है। एक माह पहले विनोद का पत्नी स्नेहलता से झगड़ा हो गया, तब वह बड़े बेटे नितेश को छोड़कर बाकी दो बच्चों प्रतिज्ञा एवं प्रशांत को लेकर मायके चली गई, तब से वह घर नहीं लौटी।

बच्चों की देखभाल दादी उर्मिला कर रहीं थी। शुक्रवार दोपहर विनोद अपने तीन बच्चों के साथ घर पर ही शराब के नशे में लेटा हुआ था, ग्रामीणों के मुताबिक उसने 7 वर्षीय बेटे नितेश से पान मसाला मंगवाया। जिसे लाने में नितेश को देर हो गई।

इस पर विनोद को गुस्सा आ गया और उसने नितेश को पीटना शुरू कर दिया। इतने पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, उसने धक्का देकर बेटे को जमीन पर गिरा दिया।

नितेश के जमीन पर गिरते ही विनोद ने गर्दन पर पैर रख कर खड़ा हो गया, इतने में ही उसकी सांसें थम गई। घटना के वक्त बच्चों की दादी घर से बाहर थीं, बच्चों की चीख-पुकार सुनकर जब तक वह घर के अंदर पहुंची, तब तक नितेश की सांसे थम चुकी थीं। बच्चे की मौत की खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई।

फिर लोगों को लगा कि शायद नितेश में जान हो, तो लोग उसे लेकर जलालाबाद में प्राइवेट चिकित्सक के पास पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव लेकर गांव लौट गए।

गांव के ही एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। सीओ अमित चौरसिया और कोतवाल प्रदीप राय पुलिस टीम के साथ गांव पहुंच गए और मौका मुआयना करने के साथ ही बच्चों की दादी उर्मिला से घटना के बारे में जानकारी की।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बेटे के साथ सो रहा था। जब वह उठा तो धोखे से उसका पैर बेटे की गर्दन पर पड़ गया, लेकिन उसकी मौत हो जाने की उसे जानकारी नहीं है।

संबंधित समाचार