शाहजहांपुर की सड़कों पर पसरा अंधेरा, प्रशासन की आंखें बंद

शाहजहांपुर की सड़कों पर पसरा अंधेरा, प्रशासन की आंखें बंद

शाहजहांपुर, अमृत विचार: शाहजहांपुर नगर निगम बनने के बाद नागरिकों को पूरी तरह से सुविधाएं तो मुहैया नहीं करा पा रहा है लेकिन टैक्स की वसूली पर बराबर जोर दिया जा रहा है। महानगर के कई प्रमुख स्थानों पर कई माह से अंधेरा पसरा हुआ है लेकिन नगर निगम बिजली व्यव्स्था दुरूस्त नहीं कर पा रहा है।

शाहजहांपुर नगर निगम ने पथ प्रकाश व्यवस्था में सुधार के लिए कई कदम उठाए थे। सड़क निर्माण के दौरान पथ प्रकाश व्यवस्था को अनिवार्य किया गया और शहर के विभिन्न हिस्सों में स्ट्रीट लाइटों को बेहतर बनाया गया। ताकि शहर में रात में भी सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन हो सके। 

नगर निगम के इस प्रयास से शहर के विभिन्न हिस्सों में स्ट्रीट लाइटों को बदलने और मरम्मत करने का काम किया गया। इससे कई इलाकों में रात में रोशनी बेहतर हुई लेकिन अब यह व्यवस्था कई स्थानों पर लचर हो गई है।

खिरनीबाग चौराहा से जीएफ कॉलेज हॉस्टल के सामने से सदर बाजार की तरफ जाने वाले मार्ग के किनारे लगाई गई स्ट्रीट लाइटें कई माह से खराब चल रही है। सांई यात्री निवास के सामने सौर ऊर्जा वाली लाइट लगाई थी, वह भी खराब है। जिससे इस इलाके में अंधेरा बना रहता है और लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है।

नागरिकों ने इस संबंध में कई बार शिकायत की लेकिन स्ट्रीट लाइट सहीं नहीं की गई। इसी तरह खिरनीबाग से जीआईसी की ओर जाने वाली सड़क किनारे स्ट्रीट लाइटें लगाई थीं गई। यहां पर दो लाइटें खराब हो गई हैं। इसी तरह मोहल्ला गदियाना में भी कई खंभों पर लगी लाइटें दिखावा साबित हो रही हैं, रात में गलियों में अंधेरे में गुजरना होता है।

मोहल्ला हाथीथान में भी कई स्थानों पर खंभों पर लगी लाइटें खराब हो गई हैं, रात में सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है। नागरिकों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन दबाव बनाकर कर की वसूली तो कर रहा है लेकिन सुविधाओं के नाम पर पथ प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त नहीं कर पा रहा है। लोगों को अंधेरे में निकलना पड़ रहा है, जिससे कभी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

पथ प्रकाश व्यवस्था पर खर्च हो रहे नौ करोड़
नगर निगम प्रशासन के वर्ष 2024-25 के आय-व्यय बजट के मुताबिक पथ प्रकाश व्यवस्था पर लगभग नौ करोड़ खर्च होता है, इतनी रकम खर्च होने के बाद भी पथ प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह से सुद्ढ़ नहीं हो पाई है।

पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित कर रखा है, जहां बिजली व्यवस्था खराब है, वहां शिकायत मिलने पर सही कराया जाता है- एसके सिंह, अपर नगर आयुक्त

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सीमांकन के दौरान राजस्व टीम पर हमला...दबंगों ने फाड़ दिए दस्तावेज

ताजा समाचार

महाराष्ट्र: मां की गोद से फिसलकर 21वीं मंजिल से गिरा सात महीने का बच्चा, मौत
World Malaria Day 2025: आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है विश्व मलेरिया दिवस, इस दिन पर जानें   बचाव और इलाज 
UP Board: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, बदायूं के नमन पाठक 10वीं और 12वीं में प्रियांश राधे बनीं जिला टॉपर
Gold Price: देश में सोने की कीमतों में उछाल से महिलाओं की बढ़ी चिंता, कहा- नवंबर में बेटी की शादी है...
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित; कानपुर के स्वर्णिम कुशवाहा रहे जिला टॉपर, प्राप्त किए 97% अंक
UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक ने किया टॉप