Attempted self-immolation : विधानभवन के पास टैक्सी चालक ने आत्मदाह का किया प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पारा पुलिस पर प्रताड़ित करने और सुनवाई न करने का आरोप

Attempted self-immolation : विधानभवन के पास शुक्रवार को टैक्सी कार चालक रामजी अवस्थी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। यह देख आत्मदाह निरोधक दस्ते ने माचिस की तीली जलाने से पहले उसे दौड़कर पकड़ लिया। पुलिस उसे लेकर हजरतगंज कोतवाली पहुंची। पीड़ित चालक का पत्नी से विवाद चल रहा है। उसने पारा थाने की पुलिस पर प्रताड़ना और सुनवायी करने का आरोप लगाया है।

मूल रूप से सीतापुर के मिश्रिख स्टेशन रोड निवासी रामजी अवस्थी सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में किराए पर रहता है। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे रामजी टैक्सी कार से विधानभवन के पास पहुंचा। गेट नंबर 1 और 2 के बीच कार को रोका और अंदर ही बैठे-बेठे खुद पर पेट्रोल उड़ेलते हुए बाहर निकल आया। इस पर वहां पर पहले से तैनात आत्मदाह निरोधक टीम के पुलिसवालों ने उसे देखा तो दौड़ कर पकड़ लिया। सूचना पाकर हजरतगंज पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस उसे लेकर हजरतगंज कोतवाली पहुंची। रामजी पेट्रोल से नहाया हुआ था। इसपर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने सुरक्षा के दृष्टिगत नहलवाया। कपड़े मंगवाकर दूसरे पहनवाए। पुलिस की पूछताछ में रामजी अवस्थी ने आरोप लगाया कि पत्नी कई लोगों के बहकावे में है। पत्नी और कुछ अन्य लोगों की मिलीभगत से पारा पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब पुलिस आए दिन परेशान करती है। उसने अपनी पत्नी, साले और उनके संपर्क में रहने वाले चार अन्य लोगों के खिलाफ पारा थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर वह आत्मदाह के इरादे से आया था।

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि रामजी का पारिवारिक विवाद है। पारा पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि रामजी डेढ़ साल पहले डॉक्टर खेड़ा में किराए पर रहता था। पत्नी ने उसके खिलाफ मारपीट, प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। अब वह पत्नी, साले और चार अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव बना रहा है। एसीपी ने बताया कि रामजी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। सीतापुर में रहने वाले उनके परिजनों से संपर्क कर बुलाया गया है। परिजन के आने के बाद उनके हवाले कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- दुस्साहस! अश्लील वाट्सएप ग्रुप पर डाला महिला अधिवक्ता का नंबर, अनचाहे नंबरों ने जीना दूभर किया

संबंधित समाचार