कासगंज में चार लुटेरे गिरफ्तार, तीन लाख की लूट का पर्दाफाश, असलहे और बाइक भी बरामद
कासगंज, अमृत विचार। सोरों कोतवाली क्षेत्र में बीते 19 अप्रैल को जनसेवा केंद्र संचालक से हुई लाखों की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, असलहे और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, नगला गुलाब निवासी कालीचरण पुत्र प्यारे लाल सोरों में जनसेवा केंद्र चलाते हैं। 19 अप्रैल की शाम वह केंद्र बंद कर घर लौट रहे थे, तभी बरकुला रोड पर पल्सर सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर उनका बैग छीन लिया। बैग में करीब तीन लाख रुपये की नकदी थी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और घटना स्थल के समीप खेत से 43 हजार रुपये बरामद कर लिए गए थे।
जांच के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने सहावर रोड स्थित राज कोल्ड स्टोर के पास से चार आरोपियों—अनमोल, विशाल, गंगेश्वर कॉलोनी निवासी सचिन, सुन्नगढ़ी के नगला चौक निवासी नकसे और मौजूमपुर निवासी एक अन्य को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो लाख 27 हजार रुपये नकद, दो देशी रायफलें, चार कारतूस और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पेशेवर अपराधी हैं, जिनके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने चारों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: तेज धमाके के साथ फटे 12 गैस सिलेंडर, रिफिलिंग के दौरान हुआ हादसा, दुकान की दीवार गिरी
