Lucknow Fraud News : वेल्थ मंत्रा के एमडी ने अंसल पर दर्ज कराई धोखाधड़ी की रिपोर्ट
सरकारी जमीन का किया था सौदा, स्टांप ड्यूटी में लगे थे 5 करोड़
Ansal's problems are increasing: निवेशकों से करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने के मामले में जेल गए वेल्थ मंत्रा के एमडी संजीव अग्रवाल ने अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के मालिक प्रणव अंसल, सुशील अंसल और अन्य निदेशकों पर करोड़ों की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
विभूतिखंड स्थित रोहतास प्लूमेरिया निवासी संजीव अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अंसल द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी में बनाई जा रही टाउनशिप में तीन प्रॉपर्टी की सेल डीड कराई थी। कुछ की होनी बाकी थी। आरोपियों ने कई सरकारी जमीन की सेल डीड उनकी कंपनी के नाम पर कर दी। फर्जीवाड़े में पीड़ित के स्टांप ड्यूटी में 5 करोड़ रुपये का खर्च आया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अहिमामऊ स्थित जिस जमीन के नाम पर सेल डीड की गई वह सिंचाई विभाग की है। वर्ष 2023 में हाइकोर्ट के आदेश पर सिंचाई विभाग की नहर के लिए जमीन का फर्जीवाड़ा खुला। इसके अलावा सेक्टर एम में गोल्फ रेजिडेंशिया और गोल्फ विस्ता में कुछ प्लॉट अंसल ने आवंटित किए थे। बाद में पता चला कि जमीन विवादित है। पड़ताल में पता चला कि जाली दस्तावेज बनाकर फर्जीवाड़ा किया गया है।
25 दिन पहले पत्नी ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
वेल्थ मंत्रा के एमडी संजीव अग्रवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल ने 30 मार्च को अंसल के खिलाफ 6.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि वर्ष 2013 में निदेशक सुशील अंसल और प्रणव अंसल ने टाउनशिप बताते हुए प्रोजेक्ट पर निवेश करने पर रकम कई गुना बढ़ाकर देने का झांसा दिया था। विवादित जमीन के नाम पर आरोपियों ने ठगा था।
अंसल ने कर्नल समेत चार से हड़पे 78.97 लाख
हाइटेक टाउनशिप के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले अंसल निदेशकों प्रणव अंसल, सुशील अंसल समेत अन्य के खिलाफ जम्मू कश्मीर में तैनात कर्नल समेत चार ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि कंपनी निदेशकों पर पीड़ितों ने करीब 78.97 लाख से अधिक की रकम लेने के बाद भी फ्लैट और प्लॉट नहीं दिया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।
आशियाना के पवनपुरी कॉलोनी देवीखेड़ा निवासी कर्नल कुनेंद्र सिंह यादव राष्ट्रीय राइफल्स जम्मू एंड कश्मीर में तैनात हैं। उन्होंने अप्रैल 2013 में अंसल प्रॉपर्टीज में संपर्क कर बसेरा डीलक्स में 1291 वर्गफीट का एक फ्लैट बुक कराया था। जिसकी कीमत 30,61,736 रुपये थी। चार साल बाद बुकिंग बसेरा से लेक व्यू अपार्टमेंट कर दी गई। पीड़ित ने 26,11,432 रुपये का भुगतान किया। उसके बाद भी फ्लैट नहीं मिला।
आजमगढ़ निवासी हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2010 में अंसल में संपर्क कर एक प्लॉट बुक कराया था। इसके एवज में चेक से 11.50 लाख का भुगतान किया था। वर्ष 2011 में एक फ्लैट बुक कर 20,13,316 रुपये चेक से दिए थे। करीब 15 साल बाद भी न प्लॉट मिला और न फ्लैट। उधर, राजाजीपुरम डी ब्लॉक निवासी शशि वर्मा ने बताया कि वर्ष 2010 में अंसल के आवासीय प्रोजेक्ट में प्लॉट बुक कर 11,28,625 रुपये जमा किए थे। इसके अलावा आशियाना के राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के पास रहने वाले संजय कुमार श्रीवास्तव ने भी प्लॉट बुक कराया था। डेवलपर्स ने अधिक जमीन बताकर 9,94,500 रुपये जमा कराए थे। 15 साल की भागदौड़ के बाद भी प्लॉट नहीं मिला। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें:- UP Board Exam Result 2025 : जिले में इंटरमीडिएट में सरिता और हाईस्कूल में धीरेंद्र अव्वल
