Chain snatchers arrested : नाबालिग संग मिल करता था लूट, पुलिस ने इस तरह से गिरफ्तार कर भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Chain snatchers arrested in Lucknow: जानकीपुरम पुलिस ने गुरुवार को नाबालिग संग मिलकर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा किया। पुलिस ने गिरोह का सरगना कल्लू उर्फ राजू 16 वर्षीय किशोर को पकड़ा है। आरोपियों के पास से लूटी गई बाली, टूटी चेन, 3100 रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है। पुलिस ने बाल अपचारी को सुधार गृह भेज दिया। वहीं मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेजा गया।

एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि गुरुवार को जानकीपुरम सेक्टर-6 निवासी रीना सैनी से बाली, सेक्टर-6 निवासी शिप्रा से सोने की चेन और सेक्टर-एफ निवासी मृदुला अग्रवाल से बाइक सवार दो लुटेरे कान की बाली लूट ले गए थे। पीड़ितों ने जानकीपुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब तीन घटनाओं का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया। फुटेज में एक बाइक सवार दो संदिग्ध तीनों घटनाओं में नजर आए। फुटेज से यह तय हो गया कि तीनों वारदात एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है।

इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गुरुवार को कृष्णविहार काॅलोनी इंदिरानगर के कल्लू उर्फ राजू और 16 वर्षीय किशोर को पकड़ा। दोनों ने जानकीपुरम के अलावा 10 दिन पहले दुबग्गा में भी एक लूट की वारदात कुबूल की है। एसीपी अलीगंज व्रज नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी कल्लू मौजूदा समय में इंदिरानगर के कृष्ण विहार कॉलोनी में रहता है। उसके खिलाफ पहले से इंदिरानगर, दुबग्गा, मड़ियांव और चिनहट में चोरी लूट के 13 मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:- Prayagraj : विधायक पूजा पाल ने सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर शक्ति दुबे को दी बधाई

 

संबंधित समाचार