UP Board Exam Result 2025 : जिले में इंटरमीडिएट में सरिता और हाईस्कूल में धीरेंद्र अव्वल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

UP Board Exam Result News:  यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गए। त्यागी इंटर कालेज ऐंचवारा की छात्रा सरिता ने इंटरमीडिएट में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में सीपी सिंह आवासीय इंटर कालेज के छात्र धीरेंद्र कुमार जिले में अव्वल रहे। 

सरिता ने 500 में से 462 अंक प्राप्त किए हैं। ज्ञान भारती इंटर कालेज कर्वी के हरिओम अग्रहरि ने 453 अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया। ज्ञान भारती इंटर कालेज के विनायक भाष्करम और श्री हरिमोहन सिंह इंटर कालेज बछरन की अंशू देवी 449 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।  शांति देवी इंटर कालेज की निहारिका देवी (445 अंक) चौथे, श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कालेज की काजल,  कृषक इंटर कालेज भौंरी के रविकांत शुक्ला,  ज्ञान भारती इंटर कालेज के गौरव सिंह 439-439 अंक के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे। चित्रकूट इंटर कालेज के व्यवासायिक वर्ग के छात्र आयुष सिंह ने 1000 में से 877 अंक प्राप्त कर जिले में छठवां स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार ज्ञान भारती इंटर कालेज की प्रिया देवी व शांति देवी इंटर कालेज पहाड़ी की प्राची त्रिपाठी ने 436 अंक प्राप्त करते हुए संयुक्त रूप से सातवां स्थान प्राप्त किया। चित्रकूट इंटर कालेज के छात्र आयुष मिश्रा ने 434 अंकों के साथ आठवां, ज्ञान भारती इंटर कालेज के दीपेंद्र विश्वकर्मा ने 432 अंकों के साथ नौवां तथा चित्रकूट इंटर कालेज के सुमित कुमार व आरती ने 430-430 अंक प्राप्त करते हुए संयुक्त रूप से जिले में दसवां स्थान हासिल किया।

ये हैं हाईस्कूल के मेधावी
हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में सीपी सिंह आवासीय इंटर कालेज के छात्र धीरेंद्र कुमार ने 600 में से 565 अंकों के साथ पहला, ज्ञान भारती इंटर कालेज के सूरज कुमार (563 अंक) ने दूसरा, इसी कालेज के पीयूष मिश्रा (562 अंक) तीसरा, बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के सुमित यादव और जीडीएनडी एसएन इंटर कालेज के ओंकार निषाद ने 560-560 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चौथा,  बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के रवींद्र कुमार सिंह ने 559 अंकों के साथ पांचवां,  ज्ञान भारती इंटर कालेज के छात्र शिवांश पटेल ने 557 अंकों के साथ छठवां स्थान प्राप्त किया।

बैजनाथ भारद्वाज विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र तेजस्वी यादव और सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा श्रद्धा सिंह ने 556-556 अंकों के साथ संयुक्त रूप से सातवां, ज्ञान भारती इंटर कालेज के छात्र रविकेश (555 अंक) आठवां, चित्रकूट इंटर कालेज के सुभाष विश्वकर्मा (554 अंक) ने  नौवां स्थान पाया। बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के राहुल चक्रवर्ती, शांतनु पांडेय, ज्ञान भारती इंटर कालेज के छात्र यश द्विवेदी,  एसएस सिंह इंटर कालेज खोंपा भदेहदू की छात्रा श्रेया मिश्रा व सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अनन्या ने 553-553 अंक के साथ जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:- Pahalgam terror attack : पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा फूंका झंडा और पुतला, जिले में विरोध में प्रदर्शन बरकरार

संबंधित समाचार