मेगा लेदर क्लस्टर की इस दिन रखी जाएगी आधारशिला, CM Yogi आदित्यनाथ करेंगे शिलान्यास, भेजा गया पत्र...बनेगी फ्लैटेड फैक्ट्री
102 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में लगेंगी इकाइयां

कानपर, अमृत विचार। मेगा लेदर क्लस्टर की आधारशिला 23 मार्च को CM योगी आदित्यनाथ रखेंगे। उद्योग निदेशालय की तरफ से मुख्यमंत्री कार्यालय को कार्यक्रम से संबंधित पत्र भेज दिया गया है। यहां पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इस क्लस्टर में छोटी- बड़ी कुल 250 टेनरियां स्थापित की जाएंगी।
85 फैक्ट्रियां जूता व अन्य उत्पाद बनाने की होंगी। यहां कुल 102 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में क्लस्टर स्थापित होना है। 375 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद केंद्र व राज्य सरकार से मिलनी है। मेगा लेदर क्लस्टर डेवलपमेंट यूपी लि. की तरफ से इस क्लस्टर के विकास का कार्य एलएंड टी जैसी बंड़ी कंपनी से कराने की तैयारी की जा रही है।
मेगा लेदर क्लस्टर में जाजमऊ और बंथर की कुछ टेनरियां भी शिफ्ट हो सकती हैं। 335 उद्यमियों ने यहां उद्योग स्थापित करने के लिए भूखंड आवंटन के लिए कंपनी प्रबंधन के साथ अनुबंध किया है। हालांकि आवेदन तो पौने चार सौ आए थे। कंपनी को इस क्लस्टर के विकास में उद्योग निदेशालय की ओर से मदद की जाएगी।
यहां करीब एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और इतने ही लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है। भारत सरकार की ओर से प्रोजेक्ट को जरूरी एनओसी और वित्तीय मदद की मंजूरी दी जा चुकी है। जैसे ही भूमि आवंटन की पत्रावली कंपनी की ओर से वाणिज्य मंत्रालय को दी जाएगी 125 करोड़ रुपये मूलभूत सुविधाओं के विकास, दो सौ करोड़ रुपये कॉमन इफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट के लिए आवंटित हो जाएगी।
शेष धनराशि राज्य सरकार की ओर से कॉमन फैसिलिटी सेंटर की लिए मिलेगी। कंपनी की ओर से इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर आठ सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं।
इनमें से 375 करोड़ रुपये केंद्र व राज्य सरकार से मिलने हैं। यहां उद्योग लगाने वालों को 99 साल की लीज पर भूखंड और फ्लैटेड फैक्ट्री में फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। लीज डीड संपादित करने में उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कंपनी और आवंटी के बीच करार होगा।