Kanpur: एनसीआर की तर्ज पर नगर निगम किराये पर देगा अपना भवन, जोन-3 में कार्यालय के लिए शासन ने दिये 13 करोड़

Kanpur: एनसीआर की तर्ज पर नगर निगम किराये पर देगा अपना भवन, जोन-3 में कार्यालय के लिए शासन ने दिये 13 करोड़

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम के जोनल कार्यालय-3 के नये भवन के लिये बुधवार को शासन ने 12.97 करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं। सीएम-वीएनवाई योजना के तहत बनने वाले भवन में अभियंत्रण, स्वास्थ्य, टैक्स समेत सभी विभाग एक ही जगह होंगे। ग्राउंड प्लस 4 मंजिला बनने वाले भवन में दो मंजिल विभाग अपने पास रखेगा वहीं दो मंजिल एनसीआर की तर्ज पर किराये पर देगा। इससे नगर निगम को अलग से आय होगी। नगर निगम मुख्य अभियंता एसएएफ जैदी ने बताया कि 500 स्क्वायर मीटर में बनने वाले भवन में ग्राउंड में ही टैक्स से जुड़े विंडो के साथ ही पब्लिक से जुड़े कार्यालय होंगे। यहां लोगों के लिये कैफेटेरिया भी बनाया जायेगा।

सीएम वैश्विक नगरोदय योजना (सीएम-वीएनवाई) के तहत 5 योजनाओं का क्रियान्वयन होना है। इसके तहत शासन ने 3 योजनाओं के लिये प्रथम किस्त पहले ही जारी कर दी थी। 45.92 करोड़ रुपये से इन पांच योजनाओं का कार्य होगा। सोमवार को शासन की ओर से जोन 3 में जोनल कार्यालय बनाने के लिये 12.97 करोड़ रुपये जारी कर दिये। बावा कुटी किदवई नगर में जोन-3 का नगर निगम कार्यालय बनेगा। मुख्य अभियंता ने बताया कि यहां जलकल कार्यालय पहले से ही बना है। इसके पास में ही खुले मैदान में कार्यालय बनाने के लिये 16.26 करोड़ रुपये मांगे गये थे। शासन ने अपनी ओर से योजना के लिसे संशोधित धनराशि 12.97 करोड़ जारी किये हैं। नगर निगम कानपुर को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब जल्द ही टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।

सिद्धनाथ घाट और बारातशाला भी बनेगी

सीएम-वीएनवाई योजना के तहत 9.55 करोड़ रुपये से सिद्धनाथ घाट का पुननिर्माण और सौंदर्गीकरण करेगा। इस कार्य के लिये शासन ने सी एंड डीएस को कार्यदायी संस्था नामित कर दिया है। योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 5.26 करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं। पांचवीं और आखिरी योजना के तहत रतनपुर पनकी में आम लोगों के लिये बारातशाला बननी है। योजना के तहत संशोधित एस्टीमेट 10 करोड़ रुपये का बनाया गया है। इसको लेकर अभी रुपये जारी नहीं किये गये हैं।

ब्रह्म नगर चौराहे व ई-लाइब्रेरी के लिये बजट जारी

सीएम वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नेहरू नगर चौराहे (ब्रहम नगर) का सुंदरीकरण कार्य जल्द शुरू होगा। 48.98 लाख रुपये से विकसित होने वाले चौराहे को लेकर शासन ने पहली किस्त जारी कर दी है। प्रथम किश्त की धनराशि के रूप में 24.49 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही फूलबाग स्थित गांधी भवन में नगर निगम ई-लाइब्रेरी (डिजिटल) बनाने का काम जल्द शुरू होगा। 9.63 करोड़ रुपये से बनने वाली ई-लाइब्रेरी के लिये 4 करोड़ रुपये जारी कर दिये गये हैं। नगर निगम मुख्य अभियंता एसएएफ जैदी ने बताया कि यहां 50 हजार बुक्स का संकलन होगा। 50 कंप्यूटर लगाए जाएंगे जिसमें 50 लाख किताबों के पन्ने डिजिटल फॉर्म में होंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में आज गंगा मेला: होरियारों की फौज तैयार, डीएम ने फहराया तिरंगा, शहरवासियों को दी बधाई