लखीमपुर खीरी में शराब दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

लखीमपुर खीरी, मैगलगंज, अमृत विचार: आए दिन शराब पीकर घरों और शराब की दुकानों के आसपास उत्पात मचाने से परेशान महिलाएं और पुरुष मंगलवार को सड़कों पर उतर आए। कस्बे की सभी देशी और विदेशी दुकानों के सामने प्रदर्शन किया। दुकाने में भी नहीं खुलने दी। महिलाओं ने दुकानों के सामने बैठकर धरना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एन वित्तीय वर्ष में दुकानों के आवंटन के बाद से लोगों में भारी आक्रोश हैं। उनका कहना है कि दुकानों को धार्मिक स्थलों के पास भी आवंटित किया गया है। उधर शराब पीकर घर और दुकानों के सामने उत्पात मचाने वाले से महिलाएं भी आक्रोषित हैं। आबकारी विभाग ने इस बार मैगलगंज गुरुद्वारे के पास शराब की दुकान का आवंटन किया है। जिस पर गुरुद्वारा कमेटी ने भी कड़ा विरोध जताया है।
मंगलवार की सुबह गुरुद्वारा कमेटी के तमाम लोग और बड़ी संख्या में महिलाएं कस्बे की देसी और विदेशी मदिरा की दुकानों पर एकत्र हो गईं और दुकानें को नहीं खुलने दिया। गुस्साए लोगों ने महिलाओं के साथ जमकर प्रदर्शन किया। आबकारी विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कई दुकानों के सामने महिलाएं धरने पर बैठ गईं। इसकी जानकारी होते ही पुलिस और आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया।
सूचना पाकर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों का कहना था कि ये दुकानें मानकों के विपरीत स्थापित की गई हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को असुविधा हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इन दुकानों की वजह से सामाजिक बुराइयां बढ़ेंगी और आसपास के वातावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वह नियमों के विपरीत खोली गईं दुकानों को किसी कीमत पर खुलने नहीं देंगे। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार पांडेय ने उत्तेजित लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया और प्रशासन से बात कर जरूरी कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग करीब पांच घंटे के बाद शांत हुए।
आबकारी निरीक्षक का कहना है कि सभी दुकानें नियमानुसार ही आवंटित की गई हैं। किसी भी दुकान को मानकों के विपरीत स्थापित नहीं किया गया है, जिसमें गुरुद्वारे के सामने भट्टे रोड पर स्थित देशी शराब का ठेका पिछले वित्तीय वर्ष में भी चलता रहा है, जिसमें किसी भी ग्रामीणों द्वारा विरोध नहीं किया गया। नई दुकान आवंटित होने के बाद विनय श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, सुधाकर, मधुर व गुरुद्वारे के बाबा सहित उनकी कमेटी ने जमकर दुकान के सामने विरोध किया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 'कसाइयों से संबंध रखने वालों को गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी', अखिलेश यादव पर सीएम का तंज