क्रैग ब्रैथवेट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, शाई होप होंगे टी-20 टीम के कप्तान 

क्रैग ब्रैथवेट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, शाई होप होंगे टी-20 टीम के कप्तान 

एंटीगुआ। क्रिकेट वेस्टइंडीज बोर्ड ने एकदिवसीय टीम के कप्तान के रूप में जहां शाई होप को टी-20 प्रारूप की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं टेस्ट कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने लंबे प्रारूप में कप्तानी छोड़ दी है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सोमवार को टीम के कप्तान को लेकर बदलाव की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए ब्रैथवेट के उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं की है। 

एकदिवसीय कप्तान शाई होप को टी-20 टीम की जिम्मेदारी दी गई है। वह रोवमैन पॉवेल की जगह लेंगे। ब्रैथवेट को 2021 में टेस्ट कप्तान बनाया गया था। उनके नेतृत्व में, वेस्टइंडीज ने 2024 में 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। गाबा में एक यादगार जीत दर्ज की। इस साल की शुरुआत में, ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज को पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दिलाकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023/25 अभियान का समापन किया। 

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डेरेन सैमी ने कहा कि पिछले 18 महीनों में एकदिवसीय मैचों में शाई होप की सफलता को देखते हुए उन्हें टी-20 का कप्तान बनाना वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक अच्छे बदलाव का संकेत हैं। होप जून में आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर टी-20 कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे। इस सीरीज में तीन टी-20 मैच खेलें जायेंगे। 

ये भी पढे़ं : IPL 2025 : कौन हैं MI के हीरो अश्वनी कुमार? जिन्होंने डेब्यू मैच में झटके 4 विकेट...रियान रिकेलटन ने की तारीफ 

ताजा समाचार

ई, डी व सी ग्रेड मिलने पर अफसरों को नोटिस: कानपुर में DM ने सीएम डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा में जताई नाराजगी...
प्रयागराज में दलित युवक की हत्या पर मायावती ने जताया दुख, सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग
तेलंगाना ने धोखेबाज नेता पर भरोसा करने की भारी कीमत चुकाई: रामाराव ने रेवंत रेड्डी पर बोला तीखा हमला
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: ट्रक और कार में भिड़ंत, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
E-PAN के नाम पर हो रही बड़ी धोखाधड़ी, अभी से हो जाएं सावधान नहीं तो हो जाएंगे कंगाल
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ 19 अप्रैल को करेगा हैदराबाद में जनसभा