भ्रष्टाचार में शामिल पाए गए परसपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर : अवैध खनन में पकड़ी गयी जेसीबी को पैसा लेकर छोड़ने का आरोप 

भ्रष्टाचार में शामिल पाए गए परसपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर : अवैध खनन में पकड़ी गयी जेसीबी को पैसा लेकर छोड़ने का आरोप 

 गोंडा : भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त पाए गए परसपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह को मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। दिनेश सिंह पर अवैध खनन कर रही जेसीबी को पकड़ने के बाद पैसा लेकर रास्ते से ही छोड़ देने का आरोप लगा था। शिकायत मिलने पर करायी गयी जांच में वह अपने दोषी पाए गए थे। आरोपों की पुष्टि होने के बाद एसपी विनीत जायसवाल ने मंगलवार को यह कार्रवाई की। 

परसपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने पिछले दिनों अवैध मिट्टी खनन कर रहा जेसीबी मशीन को पकड़ा था। बाद में उन्होने जेसीबी मालिक से पैसा लेकर उसे रास्ते से ही छोड़ दिया। इसकी शिकायत एसपी को मिली थी। एसपी ने सीओ लाइन उदित नारायण पालीवाल से मामले की जांच करायी तो आरोपों की पुष्टि हुई। सीसीटीवी फुटेज में मामला उजागर हुआ। सीओ की रिपोर्ट पर एसपी विनीत जायसवाल ने मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने मामले की विभागाीय जांच का आदेश भी दिया है‌। जांच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत को सौंपी गयी है‌। 

तेज प्रताप सिंह को परसपुर थाने की कमान 
 परसपुर थानाध्यक्ष रहे दिनेश सिंह को लाइन हाजिर किए जाने के बाद तेज प्रताप सिंह को परसपुर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है‌। एसपी के आदेश के बाद तेज प्रताप सिंह ने मंगलवार को थाने पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। नवागत थाना प्रभारी तेजप्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा। इसके लिए गश्त व्यवस्था को सख्त बनाया जाएगा और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Operation Langda : डीसीएम चालक को गोली मारने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

ताजा समाचार

हेराल्ड मामले में सिब्बल ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- विपक्ष को खत्म करना चाहती है भाजपा
अमेरिकी संसद का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पाकिस्तान, संबंध मजबूत करना चाहता है मेजबान देश 
Kanpur: मदरसों में पढ़ाया जाएगा तकरीर करने का तरीका, हालात-ए-हाजिरा के मद्देनजर तमाम कक्षाओं की दी जाएगी दीनी तालीम
भाजपा सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र, मुर्शिदाबाद समेत इन चार जिलों को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित करने की मांग की
बदायूं: दलित बच्ची से भेदभाव! स्कूल ने जाति पूछने के बाद एडमिशन से किया इनकार
अमरोहा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज...शराब के ठेके पर ओवररेटिंग पर हुआ विवाद