Bareilly: रेलवे ने किया यात्रियों के साथ धोखा! स्लीपर कोच पर लगाया AC का बोर्ड, ट्रेन में नहीं मिला पानी भी

फाफामऊ तक ट्रेन का एसी खराब होने से दरवाजे खोल कर बैठे यात्री

Bareilly: रेलवे ने किया यात्रियों के साथ धोखा! स्लीपर कोच पर लगाया AC का बोर्ड, ट्रेन में नहीं मिला पानी भी

बरेली, अमृत विचार : रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने के नाम पर यात्रियों के साथ धोखा कर रहा है। कुंभ स्पेशल ट्रेन में स्लीपर कोच पर एसी का बोर्ड लगा दिया। वहीं एक कोच का एसी खराब होने से यात्रियों ने दरवाजा खोलकर सफर किया। ट्रेन में पानी खत्म होने के साथ लेट भी हो गई। इससे यात्री परेशान हो गए।

दिल्ली से चलकर फाफामऊ जाने वाली 04066 स्पेशल ट्रेन रविवार को दो घंटे देरी से सुबह सात बजे बरेली पहुंची। जंक्शन से चलने के कुछ देर बाद ही ट्रेन के एसी ने काम करना बंद कर दिया। बंद कोच में यात्रियों का दम घुटने लगा तो दरवाजे खोलकर सफर किया। कोच में पहले से पानी भी खत्म हो गया था, जिसे बरेली में नहीं भरा गया।

यात्री ने शिकायत की तो ट्रेन में चल रहे तकनीकी कर्मियों ने एसी में सुधार करने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह सही नहीं हो पाया। उन्होंने यात्रियों को बताया कि इस मामले की कई शिकायतें हो चुकी हैं। एक यात्री के परिजन ने एक्स पर शिकायत की तो अफसरों ने समस्या को ठीक करने के निर्देश दिए।

कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर ही इसे दुरुस्त कराया जा सकेगा। ट्रेन लखनऊ पहुंची लेकिन वहां भी कर्मचारियों ने एसी ठीक नहीं हो सका। ट्रेन शाम 7:30 बजे तक फाफामऊ नहीं पहुंची थी और लगभग 6 घंटे लेट हो चुकी थी।

इसी ट्रेन में स्लीपर कोच के बाहर एसी कोच का नंबर लगा दिया गया था। बरेली से एसी कोच में आरक्षण कराने वाले यात्री ने बताया कि उनकी एसी बी-1 कोच में सीट आवंटित थी लेकिन जब ट्रेन जंक्शन पर आई तो उसमें एसी बी-1 कोच ही नहीं लगा था।

यह भी पढ़ें- बरेली: विधवा भाभी से देवर बनाता था अप्राकृतिक यौन संबंध...शादी के फर्जी कागज भी बना लिए