कासगंज: नियमों का किया उल्लंघन तो 117 के काटे चालाना, अवैध अतिक्रमण भी हटवाया

कासगंज, अमृत विचार। यातायात पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर अमांपुर के कासगंज तिराहा व सिढ़पुरा तिराहा से अवैध अतिक्रमण को हटवाया। जिससे वाहन चालकों को दिक्कतें न हो और जाम की स्थिति न बनें। वहीं यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले 117 वाहन चालकों के चालान किए गए, जबकि दो वाहनों को सीज किया गया। अभियान में वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने टीम के साथ अमांपुर कस्बा के तिराहों पर सब्जी विक्रेता, हथठैल आदि के अवैध अतिक्रमण को हटवाया। अवैध अतिक्रमण के कारण मार्ग संकरा हो जाता है और जाम की स्थिति बनती है। वाहन चालकों को खासी परेशानी होती है। राहीगरों को दिक्कतें होती है। यातायात पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटवाकर फिर से अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। वहीं चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन, मॉडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, ओवर स्पीड, बिना पार्किग स्थल पर गाड़ी पार्क करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 वाहन सीज व 117 वाहन चालकों के चालान किए गए है । उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि हेलमेट व सीट बेल्ट लगाएं। यातायात के नियमों का पालन करें, इससे हादसों में कमी आएगी, यात्रा भी सुरक्षति होगी।
ये भी पढ़ें - कासगंज: प्रतिभाओं का किया को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित