पीलीभीत: विदेश भेजने के नाम पर ठगे थे छह लाख, अब बढ़ी मुश्किल, भेजे गए जेल

पीलीभीत, अमृत विचार: विदेश भेजने के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी करने के मामले में आरोपी गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडरा उर्फ देवीपुरा निवासी परमजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि उमरिया गांव के अनुज कुमार ने 25 फरवरी को दी गई तहरीर में बताया था कि आरोपी ने उससे वर्क वीजा बनवाने और मलेशिया भेजकर पैनासोनिक कंपनी में नौकरी लगवाने का आश्वासन देकर 24 नवंबर 2023 को छह लाख रुपये ठग लिए थे। फिर दिल्ली से मुंबई और वहां से फ्री टूरिस्ट चवीजा पर मलेशिया भेज दिया।
वहां पहुचंकर उसके बताए पते पर जाने पर कोई नौकरी नहीं मिली। आरोपी के साथियों ने उसे बंधक बनाकर पासपोर्ट व अन्य कागजात छीन लिए थे। किसी तरह वह वापस आ सका था। इस मामले में बीते दिनों रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब आरोपी को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रिलैक्सो शोरुम भीषण आग से राख, बरेली से आईं दमकल की गाड़ियां तो पांच घंटे बाद पाया काबू